Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeअपराधशराब की दीवार से बने घर पर आबकारी विभाग का छापा, 90...

शराब की दीवार से बने घर पर आबकारी विभाग का छापा, 90 लीटर शराब की बरामद

देहरादून: हरिद्वार में जहरीली शराब कांड में कई लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग सतर्क हो गया है। आबकारी पुलिस की टीम ने मध्यरात्रि ऐसा मामला पकड़ा है जो चौंकाने वाला है। घर के बाहर शराब तस्कर ने चारों तरफ से दीवार बनाकर उसके अंदर ड्रम में शराब छुपा रखी थी। इस ड्रम का कनेक्शन पाइप के जरिए अपने कमरे में दे रखा है। जरूरत के मुताबिक वह इससे शराब निकाल कर बेचते है।

आबकारी टीम ने मौके से 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। बड़ी बात यह है कि यह शराब यहां तैयार नहीं की गई बल्कि बाहर से लाई गई है। विशेष रुप से उधम सिंह नगर क्षेत्र से कच्ची शराब की तस्करी के कई मामले कोतवाली पुलिस और आबकारी पुलिस पकड़ चुकी है।

शुक्रवार की मध्यरात्रि गुर्जर प्लाट गुमानी वाला श्यामपुर क्षेत्र में इस तरह की कच्ची शराब तस्करी की सूचना आबकारी विभाग को मिली थी। जिस पर विभाग के कर्मचारी को संबंधित घर में ग्राहक बनाकर भेजा गया। घर का मालिक समझ गया कि मामला गड़बड़ है। जिसके बाद विभाग की टीम जबरन इस घर में घुसी।

जब संबंधित घर के बेडरूम में पूरी जांच की गई तो दीवार में एक सुराख नजर आया। इस सुराख के जरिए आगे जांच बढ़ाई गई तो कमरे के बाहर दूसरी दीवार खड़ी करके ड्रम छिपाए गए थे। जिनके भीतर कच्ची शराब रखी गई थी।

जब संबंधित घर के बेडरूम में पूरी जांच की गई तो दीवार में एक सुराख नजर आया। इस सुराख के जरिए आगे जांच बढ़ाई गई तो कमरे के बाहर दूसरी दीवार खड़ी करके ड्रम छिपाए गए थे। जिनके भीतर कच्ची शराब रखी गई थी।

मौके से कुल 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस मामले में केवल सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी गुर्जर प्लाट अमित ग्राम श्यामपुर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी निरीक्षक के मुताबिक जानकारी लेने पर पता चला है कि शराब यहां नहीं बनाई जाती है,बल्कि ऊधम सिंह नगर और आसपास क्षेत्र से यहां आपूर्ति की जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments