Latest news
सीएम के निर्देश पर गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डारण अनियमितता पर डीएम का विशेष शक्तियों अन्तर्गत सख्त प्... मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ने वन सेवा प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम खनन मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए खनन सचिव, अगली सुनवाई 15 अपै्रल को मियांवाला का नाम रामजीवाला किए जाने पर सीएम का आभार व्यक्त किया यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने सीएम धामी से की भेंट 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्ययोजना बनाई जाएः मुख्यमंत्री संरक्षित पशु को काटने के आरोप में छह गिरफ्तार मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की श्रमिकों के हितों की सुरक्षा करना उनकी सरकार की प्राथमिकताः सीएम धामी बेकाबू बस अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुसी, कई यात्री घायल

[t4b-ticker]

Friday, April 4, 2025
Homeराष्ट्रीयभारत की जेल से १० साल बाद मिली पाकिस्तानी घुसपैठिए को रिहाई

भारत की जेल से १० साल बाद मिली पाकिस्तानी घुसपैठिए को रिहाई

 देहरादून: भारत की जेल से आज एक पाकिस्तानी को रिहा कर दिया| अवैध तौर पर भारत में घुसने के आरोप में पाकिस्‍तानी नागरिक को 10 साल कैद की सजा मिली थी, जो पूरी हो गई। आज अटारी-वाघा बार्डर के जरिए इसे इस्‍लामाबाद को सौंप दिया| इसकी पुष्टि प्रोटोकाल अधिकारी अरुणपाल ने की।

प्रोटोकाल आफिसर ने बताया कि जेल से रिहा किया गया पाकिस्‍तानी नागरिक काला मास्‍सी है। काला मास्सी पाकिस्‍तान के नारोवाल का रहने वाला है। उन्‍होंने बताया कि काला मास्‍सी साल 2011 में बगैर वीजा व पासपोर्ट के रामदास एरिया के जरिए भारत में घुसा था जिसे मजिठा में पकड़ा गया था और उसके पास से पिस्‍तौल व काट्रिज बरामद हुए थे। मास्‍सी के खिलाफ FIR दर्ज किया गया और अदालत ने उसे 10 साल कैद की सजा दे दी। साथ ही 2,10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था। 

अरुणपाल ने बताया कि उसने जेल की सजा पूरी कर ली, इसलिए रिहा किया गया। हालांकि उसके पास से कैश नहीं मिला है। काला मास्‍सी ने एएनआई से बताया क‍ि वह 9 मई 2011 को रामदास एरिया से भारत पहुंचा था। उसने कहा, ‘मैं तस्‍करी करता था। मेरे पास से एक पिस्‍तौल और 10 लाख रुपये मिले थे। मुझे फैजल शेख भारत भेजता था। मैं यहां उसके साथ पहले भी 2-3 बार आया था। अब 12 साल बाद पाकिस्‍तान लौटूंगा।’ उसने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्‍तान में मित्रता होनी चाहिए। इससे पहले जुलाई में भारत ने चार पाकिस्‍तानी नागरिकों को वापस भेजा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments