Latest news
राज्यपाल ने बाल दिवस की बधाई दी टीएचडीसी इंडिया में ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 2500 रुपये रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार पेयजल सचिव ने सारेग्वाड पेयजल योजना एवं भैंसवाडासैंण पेयजल योजना का निरीक्षण किया डीएम के निर्देश पर बार अनुज्ञापनों का 15 दिन के लिए लाइसेंस निलम्बित राज्यपाल ने ’’धाद’’ संस्था के इगास पर्व में प्रतिभाग किया झूठी अफवाह फैलाकर केदारनाथ धाम पर बेवजह राजनीति कर रही कांग्रेसः महाराज देहरादून में ट्रक व इनोवा कार की भीषण टक्कर, दुर्घटना में छह लोगों की मौत, एक घायल मुख्यमंत्री ने डामटा में यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में प्रतिभाग किया दिल्ली में इगास की धूम, पीएम मोदी भी पहुंचे शामिल होने

[t4b-ticker]

Thursday, November 14, 2024
Homeउत्तराखण्डजिलाधिकारी ने विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर सभी नोडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी एवं अधिकारियों के आवास, हैलीपैड एवं बैरिकेडिंग स्थलों का निरीक्षण भी किया।

भराडीसैंण में हुई बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सत्र की व्यवस्थाओं के लिए नामित सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को कड़ी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, आवास, भोजन, पेयजल, विद्युत, वाहन, साफ सफाई आदि समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट सत्र की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से चूक नही होनी चाहिए।

हिमांशु खुराना ने बजट सत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग, वाच टावर, बैरियर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा बलों के लिए आवास, भोजन आदि समुचित व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने को कहा। जल निगम को विधानसभा के सभी आवासों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। जल संस्थान को सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेयजल टैंकर की समुचित व्यवस्था सहित हैलीपेड एवं सडक पर पानी का छिडकाव करने को कहा। सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए विद्युत विभाग को वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी पुख्ता इंतेजाम रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने दूर संचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेल आदि प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। गौचर, भराडीसैंण, सलियाना बैंड स्थित हैलीपैंडों में फायरब्रिगेड, एम्बुलेंस, सेफहाउस, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाएं की जाए। गौचर, कर्णप्रयाग, सिमली एवं गैरसैंण स्थित सभी पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ डीजल व पेटोल रिजर्व में रखने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। सत्र के लिए वाहनों की समुचित व्यवस्था के लिए परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, एसडीएम कमलेश मेहता, तहसीलदार सुरेन्द्र देव आदि सहित भोजन, आवास, पेयजल, विद्युत, सफाई, वाहन आदि व्यवस्थाओं से जुड़े नोडल, प्रभारी एवं सहायक अधिकारी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments