Latest news
जब तक खुदी सड़कें दुरूस्त नहीं करते, तब तक किसी कार्यदायी संस्था को नए खुदान की अनुमति नहींः डीएम मुख्यमंत्री ने किया पंचम राज्य ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ 264 करोड़ रुपए से तैयार होगा चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेजः रेखा आर्या केदारनाथ-रामबाड़ा-रैकाधार-चौमासी पैदल मार्ग के लिए ₹40 लाख की स्वीकृत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के बेहतर क्रियान्वयन को युद्ध स्तर पर कार्य करें अधिकारीः स्वाति एस. भद... भगवान के भोग (प्रसाद) को पवित्रता के साथ बनाया जाएः महाराज डिजिटल तकनीक से 50 लाख से अधिक दर्शकों तक पहुंचेगी गढ़वाल की ऐतिहासिक रामलीला विधायक बृजभूषण गैरोला के प्रयासों से ग्रामीणों की 30 साल पुरानी सड़क की मांग पूरी, मिढ़ावाला में जल्द ... पुलिस के पास शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखना बड़ी चुनौतीः धामी खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने रुद्रपुर पहुंचे सीएम
Sunday, September 22, 2024
Homeउत्तराखण्डअपर जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद हेतु क्रय केन्द्रों को दिए निर्देश

अपर जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद हेतु क्रय केन्द्रों को दिए निर्देश

हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जिला खरीद अधिकारी हरिद्वार बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में गेहूं खरीद की आवश्यक व्यवस्थायें समय के अंतर्गत कराये जाने हेतु बैठक बुलाई गयी I इस बैठक में बाट एवं माप निरीक्षक को गेहूं खरीद हेतु स्थापित क्रय केन्द्रों का समय से सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दियेI

उप सम्भागीय विपणन अधिकारी हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि गेहूं खरीद सत्र 2023-24 में जनपद हरिद्वार में विपणन शाखा के 05 क्रय केन्द्र, कॉरपोरेटिव व यू०सी०सी०एफ तथा अन्य शाखाओं के कुल 27 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इसके साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गेहूं खरीद सत्र दिनांक 01 अप्रैल, 2023 से प्रारम्भ होगी।

बैठक में यह भी बताया गया कि खाद्य विभाग, कॉरपोरेटिव, यू०सी०एफ० एवं अन्य शाखाओं द्वारा अपने क्रय केन्द्रों की स्थापना कर ली गई है, जिसके संबंध में संबंधित क्रय संस्थाओं को निर्देश दिए कि समय से क्रय केन्द्रों के आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जाये। समस्त क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि गेहूं खरीद प्रारम्भ होने से पूर्व क्रय केन्द्रों में नमी मापक यंत्र एवं अन्य जरूरी उपकरण स्थापित कर लिए जाए। इसके साथ ही सर्व संबंधित को गेहूं खरीद की धनराशि का वितरण तत्काल करने हेतु निर्देश दिएI

उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि गेहूं खरीद हेतु ई पोर्टल पर पंजीकरण दिनांक 15.03.2023 से प्रारम्भ हो गया है, जिसके संबंध उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, हरिद्वार को निर्देशित किया गया कि कृषकों के ई-पोर्टल पर पंजीकरण कराये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाये। तहसील आदि व अन्य स्थानों-जहां कृषकों का आवागमन अधिक होता है वहां पर बैनर लगाया जाये तथा कृषकों को ई-पोर्टल पर पंजीकरण कराये जाने हेतु जागरूक किया जाये। तहसीलों से उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई खरीद पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों का सत्यापन तत्काल कर लिया जाये। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये इसके साथ ही बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को गेंहू खरीद प्रारम्भ होने से पूर्व समस्त आवश्यक व्यवस्थायें कराने हेतु निर्देश दिए

इस बैठक में उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, हरिद्वार, प्रबंधक, यू०सी०एफ० हरिद्वार सचिव मण्डी समिति व क्रय केन्द्र प्रभारी, हरिद्वार उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments