Latest news
मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण ऊर्जा निगम मुख्यालय पर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन सभी पुराणों ने गौ को माता का सम्मान दियाः ग़ोपाल मणि महाराज स्पीकर ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आतीः महेंद्र भट्ट मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डभारी बर्फबारी में दबी हिमालय वियाग्रा,नुकसान की आशंका

भारी बर्फबारी में दबी हिमालय वियाग्रा,नुकसान की आशंका

पिथौरागढ़: हिमालय वियाग्रा इस बार गर्मी के मौसम में भारी बर्फबारी में दब गया है। भारी बर्फबारी के कारण ये तीन फीट बर्फ में दबा हुआ है। इससे काफी नुकसान होने की बात स्थानीय लोग कह रहे हैं। 12 हजार फीट की ऊंचाई पर पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हिमालय वियाग्रा उगता है, लेकिन बर्फबारी की वजह से अभी ये बर्फ में ही दबा हुआ है और काफी बर्बाद हो चुका है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से जून के मध्य तक ये उगता है। इसका व्यापार करने वाले इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये प्रति किलो बताते हैं।

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी ब्लाक के मिलम, बुई पातो, सैपोलो, क्विरिजिमिया, कुलथम, धुरटोली के करीब आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण घाटियों तक जाते हैं और टेंट लगाते हैं। पूरा दिन जड़ी-बूटी चुनते हैं। अब सभी ग्रामीण लौट आए हैं। मुनस्यारी के निवासी सुंदर कोरंगा ने कहा कि घाटियां बर्फ में दबी हुई हैं, जड़ी-बूटी की तलाश करना असंभव है। धारचूला के निवासी विक्की चिराल ने कहा कि 3 हजार से अधिक परिवार अपनी आजीविका के लिए इस जड़ी-बूड़ी पर निर्भर रहते हैं। बर्फ पिघलने के बाद हम इसे इकट्ठा करने के लिए जाते हैं, लेकिन इस बार काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम फिर से जाएंगे। अगर इस बार वैसे ही हालत रहेंगे तो हमें भारी नुकसान होगा। साथ ही कहा कि हमें उम्मीद है कि बर्फ ने जड़ी-बूटी को बर्बाद नहीं किया होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments