Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डसीएम धामी ने ‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का किया शुभारम्भ

सीएम धामी ने ‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का किया शुभारम्भ

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारम्भ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस एप के माध्यम से प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने में काफी मदद मिलेगी। इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एप के माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत का समाधान एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराए जाने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाने के निर्देश दिए।

बता दें, यह मोबाइल एप लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बनाया है। इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों पर पाए जाने वाले गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। शिकायतकर्ता को ऐप के माध्यम से दर्ज शिकायत पर हुई कार्रवाई के विषय में भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

सीमे धामी ने राज्य की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त बनाने के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये थे। लोक निर्माण विभाग ने इस समस्या के समाधान के लिए पैच रिपोर्टिंग एप विकसित किया गया है। लोक निर्माण विभाग ने इस एप को सुगम सुरक्षित यात्रा के लिए सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाए जाने और आमजन से परस्पर संवाद बनाये रखने के लिए बनाया है। इस एप के द्वारा गड्ढे वाले स्थान की लोकेशन की सूचना अक्षांश, देशांतर द्वारा स्वतः ही प्रदर्शित होगी।

एप से प्राप्त सूचना के आधार पर लोक निर्माण विभाग त्वरित कार्रवाई कर कार्य की जानकारी शिकायतकर्ता व उच्च अधिकारी को प्राप्त कराएगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचन्द अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव विनीत कुमार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments