Latest news
मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्री के मसूरी दौरे की तैयारियों को लेकर दिए व्यवस्थाएं पुख्ता करने के न... मुख्य सचिव ने सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ सफाई व्यवस्था को केवल बिजनेस न समझे कंपनियां, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा है यह विषयः डीएम राजभवन में मनाया गया संविधान दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धौलास में 240 घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर लैब में ड्रग, कास्मेटिक और मेडिकल डिवाइस की 2 हजार सैंपल की टेस्टिंग क्षमता; डॉ आर राजेश कुमार उत्तराखंड के देवव्रत पूरी गोस्वामी को भारत के प्रतिष्ठित इन्वेस्टीगेशन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित कि... टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी

[t4b-ticker]

Wednesday, November 27, 2024
Homeअपराधचोरी के दस दुपहिया वाहनों के साथ दो शातिर गिरफ्तार

चोरी के दस दुपहिया वाहनों के साथ दो शातिर गिरफ्तार

देहरादून: अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को चोरी के दस दुपहिया वाहनों सहित गिरफ्तार कर लिया है। बरामद वाहनों में कुछ वाहन यूपी के बताये जा रहे है।

डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीते दिनों कु. रीना पुत्री कश्मीरी लाल निवासी बिधोली द्वारा थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी स्कूटी को अज्ञात चोर चुरा ले गया है। वहीं रोहन दास पुत्र चन्द्र दास निवासी कोलूपानी द्वारा भी बताया गया था कि उसके दुपहिया वाहन को भी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी।

चोरों की तलाश में जुटी पुसिल टीम को कल देर रात सूचना मिली कि क्षेत्र में दो लोग चोरी के वाहन सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को रांघड़वाला तिराहे पर दो दुपहिया वाहन से दो लोग आते हुए दिखायी दिये। जिन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिन्होने पूछताछ में उक्त दोनो वाहन चोरी का होना कबूल करते हुए अपना नाम संदीप कटारिया पुत्र स्व. रमेश चन्द्र कटारिया निवासी शंकरपुर जागरण कॉलेज के पास सेलाकुईं देहरादून व मूल पता संजय कालोनी डालनवाला देहरादून व नावेद पुत्र लियाकत निवासी रामपुर चोई थाना सेलाकुईं जनपद देहरादून बताया।

सख्ती से की गयी पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के 7 अन्य दुपहिया वाहन बरामद किये। जिनमें से एक वाहन उत्तरप्रदेश का बताया जा रहा है। आरोपी संदीप कटारिया ने बताया कि मैं दिहाडी मजदूरी का कार्य करता हूँ तथा नावेद मोटर मैकेनिक है। हम लोग जल्दी पैसा कमाने के साथ अपने खर्चों की पूर्ति करने के चक्कर में वाहन चोरी कर उन्हें काटकर बेच देते हैं। सदींप कटारिया पूर्व में एक मामले में थाना सहसपुर से जेल जा चुका है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments