Latest news
कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत एईएसएल देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 90.77 और 12वीं में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए पास उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्रः सीएम धामी नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः सीएम धामी ईगो छोड़ धारा 163 अन्तर्गत प्रदत्त निर्देशों के क्रियान्वयन व समन्वय में नजर आए मुझे सभी अधिकारीः डीए... राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्धः सीएम मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र शुरू किया उत्तराखंड के बारहनाजा मिलेट्स के उत्पादन को नए तौर-तरीकों से उत्पादित करने की सरकार की बड़ी पहलः जोशी

[t4b-ticker]

Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तराखण्डदिगंबर जैन महासमिति ने किया पौधारोपण

दिगंबर जैन महासमिति ने किया पौधारोपण

देहरादून। दिगंबर जैन महासमिति, समृद्धि देहरादून द्वारा इकाई के विशिष्ट सदस्य गौरव जैन के स्थानीय विद्यालय कोर इंटरनेशनल स्कूल, रेलवे स्टेशन रोड हररावाला देहरादून के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
       सर्वप्रथम णमोकार महामंत्र का तीन बार उच्चारण किया गया तत्पश्चात दिगंबर जैन महासमिति की प्रार्थना पढी गई। प्रार्थना के पश्चात इकाई अध्यक्ष आशीष जैन द्वारा उपस्थित अतिथियों को इकाई की गतिविधियों से अवगत कराया एवं बताया कि इकाई द्वारा पिछले 5 वर्षों से विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है एवं आज पांचवीं बार वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है स उपरोक्त कार्यक्रम मैं आम, लीची, करौंदा, नींबू के 50 पेड़ लगाएं जा रहे हैं स उपरोक्त पेड़ों की जानवरों से सुरक्षा हेतु इकाई द्वारा स्थानीय एमव डीव डी व एव से निशुल्क ट्री गार्ड की व्यवस्था भी कराई गई है स उपरोक्त कार्यक्रम में दिगंबर जैन महासमिति के केंद्रीय आंचलिक प्रभारी उत्तर प्रदेश ध् उत्तरांचल के मुनेंद्र स्वरूप जैन ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि समृद्धि इकाई देहरादून पिछले 5 वर्षों से लगातार बरसात के दिनों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है जिसके लिए इकाई के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं एवं आगे भी इसी तरह बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण करते रहेंगे स कार्यक्रम के समापन पर इकाई अध्यक्ष आशीष जैन उपस्थित इकाई के समस्त सदस्यों एवं अतिथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया एवं इकाई के विशिष्ट सदस्य गौरव जैन को उनके स्कूल में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए इकाई की ओर से विशेष धन्यवाद किया एवं आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे जिस पर गौरव जैन ने भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करने का आश्वासन दिया स
कार्यक्रम में दिगंबर जैन महासमिति, समृद्धि देहरादून के अध्यक्ष आशीष जैन (जनता ज्वेलर्स एंड बैंकर्स ), प्रचार संयोजक अजय जैन (जैन प्रिंटर्स), इकाई के पूर्व अध्यक्ष सचिन जैन, इकाई के विशिष्ट सदस्य गौरव जैन,संचित जैन, दिगंबर जैन महासमिति के केंद्रीय अंचल प्रभारी उत्तर प्रदेश ध् उत्तरांचल के मुनेंद्र स्वरूप जैन, बालेश जैन के साथ महासमिति के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments