Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डकाठगोदाम हाफ मैराथन आयोजन, 400 धावकों ने किया प्रतिभाग

काठगोदाम हाफ मैराथन आयोजन, 400 धावकों ने किया प्रतिभाग

काठगोदाम/हल्द्वानी। काठगोदाम हाफ मैराथन का रविवार को आयोजन किया गया। मैराथन सुबह 6 बजे श्रीराम मैरिज हॉल गौलापार काठगोदाम सें  शुरु की गयी। इस संस्करण की थीम ड्रग दुरूपयोग के खिलाफ दौड़ें रखा गया था, जिसमें लगभग 400 पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने मैराथन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर पीसी कुशवाहा, संस्थापक-थ्रिल जोन ने कहा एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। स्वस्थ मन, वचन एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होना जरूरी है। मुझे खुशी है कि प्रतिभागियों ने काठगोदाम में आज आयोजित हुई काठगोदाम हाफ मैराथन 2023 में बाद चढ़ कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस वर्ष दून मानसून दौड़ की थीम ड्रग दुरूपयोग के खिलाफ दौड़ें रखा गया। जो कि  लोगों को जागरूक करेगी उन्हें अपने जीवन में कोई भी ड्रग नहीं लेनी चाहिए। और दूसरों को भी इस बात के लिए जागरूक करेंगे कि वे ड्रग का उपयोग न करें और स्वस्थ जीवन जियें। पूरे भारत में पिछले 8 वर्षों में थ्रिल जोन का यह 102वां आयोजन हो रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments