Latest news
प्रसिद्ध यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर ने की सीएम धामी से मुलाकात डेंगू रोकथाम को माइक्रोप्लान पर काम करें अधिकारीः डॉ. धन सिंह रावत राज्यपाल ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत एईएसएल देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 90.77 और 12वीं में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए पास उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्रः सीएम धामी नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः सीएम धामी ईगो छोड़ धारा 163 अन्तर्गत प्रदत्त निर्देशों के क्रियान्वयन व समन्वय में नजर आए मुझे सभी अधिकारीः डीए... राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्धः सीएम

[t4b-ticker]

Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखण्डपत्रकार तृप्ति मित्तल की स्मृति में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

पत्रकार तृप्ति मित्तल की स्मृति में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से वरिष्ट पत्रकार तृप्ति मित्तल की स्मृति पर बाल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष अर्चना बागड़ी ने किया। चार आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिता में आर्नव राजपूत, यशवी डशीला, अथर्व सिंह मंजिला, मानस्वी ओली, अनय डोभाल, दक्ष मिश्रा, पारस पार्थ, विधिशा डोभाल पहले स्थान में आए।
रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से परेड मैदान में दौड़ प्रतियोगिता हुई। इस दौरान मुख्य अथिति के तौर पर भाजपा महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागड़ी ने कहा कि बच्चों को लेकर ये कार्यक्रम काफी अच्छा रहा। बच्चों दौड़ते हुए देखकर अपने बचपन का दिन याद आया। कहा कि  भाग दौड़ की जिंदगी में पत्रकारों ने अपना समय दिया है। वहीं दौड़ प्रतियोगिता बच्चों के हेल्थ को भी ठीक रखती है। ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। वहीं उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के चलते तीन से पांच बालक वर्ग में अर्णव राजपूत पहले स्थान में आया। वहीं तीन से पांच बालिका वर्ग में यशवी डसीला प्रथम और आरोही नोटियाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं छह से नो बालक वर्ग में अर्थव सिंह माजिला प्रथम, प्रणया दूसरे और सरस डिमरी तीसरे स्थान में आए। वहीं इसी ग्रुप में मानस्वी ओली प्रथम रही। वहीं आहना चमोली दूसरे स्थान पर रही तो आफिया फहीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 10 से 12 वर्ग में अनय डोभाल ने ओहल स्थान हासिल किया। इसी आयु वर्ग में बालिकाओं में दक्ष मिश्रा प्रथम और अनया चमोली दूसरे स्थान में रही। वहीं मंजिस्ता ओली तीसरे स्थान में रही। इसके आलावा 13 से 15 बालक वर्ग में पारस पार्थ पहले स्थान पर रहे। आयुष्मान मंजिला दूसरे और तीसरे स्थान पर आयुष्मान शर्मा रहे। वहीं इसी ग्रुप में बालिका वर्ग से विदिशा डोभाल प्रथम, अक्षरा राणा दूसरे और प्रतीक्षा राजपूत तीसरे स्थान पर रही। वहीं इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने भी दौड़ लगाई। इस अवसर पर प्रेस क्लब से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, इंद्रा नगर की पार्षद मीरा कठैत, भाजपा अंबेडकर मंडल अध्यक्ष अंशिका शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, राजकिशोर तिवारी, फईम तन्हा, मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर, अनिल चंदोला, किशोर रावत, केएस बिष्ट, दीपक बर्थवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments