देहरादून। श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से कराए गए 52 निर्धन कन्याओं के विवाह समारोह का चैथे दिन श्री श्याम संकीर्तन के साथ समापन हो गया। सोमवार को लक्ष्मण चैक स्थित हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में संकीर्तन पर हर कोई झूम उठा। श्री श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया पहली बार समिति की ओर से दूल्हों की घुड़ चढ़ी एक दिन पहले करवाई गई थी। इसके साथ ही राजस्थानी ग्रुप, बैंड और ढोल नगाड़े भी थे, जिन पर सब जमकर झूमे। बताया कि इन सभी आयोजनों में इस बार उत्तराखंड की नौनी सोसायटी का विशेष सहयोग मिला। समिति के मुख्य संरक्षक श्रवण वर्मा ने बताया कि रविवार को स्वागत बारात, राजस्थानी नृत्य के साथ ही 52 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। मंच संचालन सचिन गुप्ता ने किया। वहीं कार्यक्रम का समापन कोलकाता से आए राज पारिक, दिल्ली से नरेश पुनिया, मयूर रस्तोगी, उदित अनुभव नारायण और पार्थ गोयल की ओर से श्याम संकीर्तन कर किया गया।इस मौके पर रामकुमार गुप्ता, अनिल गोयल, ओपी गुप्ता, संजय अग्रवाल, चंद्रेश अरोड़ा, मनोज खंडेलवाल, लालचंद शर्मा, पंकज बिजलवान आदि ने विशेष सहयोग किया।
श्याम संकीर्तन के साथ ही चार दिवसीय विवाह समारोह संपन्न
RELATED ARTICLES