Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डदो दिवसीय हिमगिरि महोत्सव की दून में रहेगी धूम

दो दिवसीय हिमगिरि महोत्सव की दून में रहेगी धूम

देहरादून। ओ.एन.जी.सी. एवं उत्तराखंड प्रशासन के सहयोग से पर्वतीय सरोकारों के लिए समर्पित हिमगिरि सोसाइटी अपनी 31वीं वर्षगांठ को दो दिवसीय हिमगिरि महोत्सव-2024 के रूप में मना रही है जिसमें पर्वतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन अर्थात 06 जनवरी प्रातः 11.00 बजे से साँय 6.00 बजे तक इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन तथा अनुरागी भाइयों के लोक गीत हैं। साँय 6.00 बजे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यकर्मों का शुभारंभ किया जाएगा।
साथ ही देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले महान विभूतियों जिसमें विज्ञान एवं प्रोथ्योगिकी के क्षेत्र में डॉ॰ दिनेश कुमार असवाल, चित्रकला के क्षेत्र में प्रो. (डॉ०) शेखर चंद्र जोशी, पर्यावरण के क्षेत्र में सचिदानंद भारती को हिमगिरि गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित किया जाएगा। इसी अवसर पर हिमगिरि के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व निदेशक (अन्वेषण) दिनेश कुमार पांडे को तेल एवं गैस अन्वेषण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों तथा हिमगिरि की स्थापना हेतु माननीय मुख्य अतिथि द्वारा लाइफ टाइम अचिएवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम दूसरे दिन अर्थात 07 जनवरी को नशामुक्त उत्तराखंड थीम पर आधारित वॉकथन का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 8 बजे किया जाएगा। तत्पश्चात इंटर स्कूल फ़ोल्क डांस प्रतियोगिता, फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, फ़ैशन शो, चित्रकला प्रीतियोगिता की जाएंगी। इन्दु कुमार पांडे की संयोजकता में उत्तराखंड दशा एवं दिशा विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता लोकेश नवानी, कमला पंत, केदार सिंह रावत व प्रोफेसर विनय आनंद बौड़ाई होंगे। साँय 6.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया जाएगा। जहां पारंपरिक लोक गीत, लोक नृत्य, वाद्ययंत्रों से दर्शक दीर्घा गुग्ध होगी, वहीं प्रसिद्ध गायक/गायिकाओं जिसमें किशन गहिपाल, गजेंद्र राणा, राकेश कंडवाल, श्वेता माहरा, सौरव मैठानी, माया उपाध्याय, सन्नी दयाल, रेशमा शाह, कैलाश कुमार, नरेंद्र गित्यार, स्वाति भट्ट आदि के गीतों पर श्रोतागण झूम उठेगें।
हिमगिरि महोत्सव के दौरान लगभग 30 स्टॉलों पर उत्तराखंड की वेश भूषा, खानपान, जैविक खाध्यानों, हस्तकला का लुत्फ भी दर्शकों को आकृषित करने में कामयाब होगा एसा विश्वास है द्य कुल मिलाकर ष्हिमगिरि महोत्सव -2024ष् में उत्तराखंड सम्पूर्ण परिदृश्य को उकेरने का एक प्रयास है।
पत्रकार वार्ता में संस्था के अध्यक्ष गोपाल जोशी, सचिव आशीष चौहान, संदीप सिंह  बिष्ट, एल मोहन लखेड़ा, देवेन्द्र बिष्ट, शोभा नेगी, विजय मधुर, मनमोहन नेगी,  परमेश उनियाल, आर जे काव्या आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments