Latest news
मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्री के मसूरी दौरे की तैयारियों को लेकर दिए व्यवस्थाएं पुख्ता करने के न... मुख्य सचिव ने सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ सफाई व्यवस्था को केवल बिजनेस न समझे कंपनियां, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा है यह विषयः डीएम राजभवन में मनाया गया संविधान दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धौलास में 240 घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर लैब में ड्रग, कास्मेटिक और मेडिकल डिवाइस की 2 हजार सैंपल की टेस्टिंग क्षमता; डॉ आर राजेश कुमार उत्तराखंड के देवव्रत पूरी गोस्वामी को भारत के प्रतिष्ठित इन्वेस्टीगेशन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित कि... टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी

[t4b-ticker]

Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डदिव्यांजन छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग स्कीम सेन्टर का स्पीकर ने किया...

दिव्यांजन छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग स्कीम सेन्टर का स्पीकर ने किया शुभारम्भ

देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संरक्षण संस्थान देहरादून एवं सामाजिक न्याय आधिकारिता मंत्रालय, भारत के संयुक्त   तत्वावधान में दिव्यांजन छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग स्कीम सेन्टर का शुभारम्भ अध्यक्ष, उत्तराखंड विधानसभा ऋतू खण्डूडी भूषण ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर अध्यक्ष, विधानसभा  ने कहा कि मानव संसाधन विकास, व्यवसायिक प्रशिक्षण, विधालयी शिक्षा, अनुसंधान एवं विकास दृष्टिबाधितों हेतु ब्रेल सामग्री तथा निरूशुल्क उपकरण वितरण व्यवसायिक प्रशिक्षण के साथ- साथ रोजगार  के अवसर भी संस्थान उपलब्ध  करता है। साथ ही यह संस्थान दृष्टि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा  से जोड़ने के लिए। सरकार  की विभिन्न योजनाओं  को भी क्रियांवित करने का लगातार प्रयास  करता है। संस्थान  से  निकलर हजारों  दिव्यांग  छात्र -छात्राऐं  अनेक क्षेत्रों  में कुशलता के साथ कार्य कर रहे है।
मा०अध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में अगर हमें प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत  की संकल्पना को आगे बढाना है तो उसकी मजबूत  आधारशिला  इसी प्रकार  के कोचिंग ट्रेनिंग  स्कीमों के माध्यम से साकार हो सकती है । आज 15 फरवरी 2024 से दिव्यांगजनों के लिये  प्रथम  निरूशुल्क कोचिंग  स्कीम प्रराम्भ  हो रही है जिसके माध्यम  से छात्र- छात्राओं को कर्मचारी चयन बोर्ड ,रेलवे चयन बोर्ड  द्वारा  आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की निरूशुल्क तयारी करायी जायेगी जिसमें देश के विभिन्न राज्यों  से आये दृष्टि दिव्यांगजनों को कोचिंग  का लाभ मिलेगा ।  
ऋतु खण्डूडी  ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के शरीर का कोई एक भाग कमजोर होता है लेकिन परमात्मा  द्वार  उनको कुछ विशेष  गुण भी प्रदान  किये जाते है। हमें इन्ही खुबियों को खोजकर इनको स्किल या प्रशिक्षण देना होगा। कार्यक्रम  में संस्थान के निदेशक मनीष वर्मा, डा. एस.के. डालवाल, डा. विनोद कैन, प्रधानाचार्य अमित शर्मा, कार्यक्रम  संयोजक जगदीश लखेड़ा, एजूकेटनर राजेन्द्र नेगी, पर्वेक्षक लक्ष्मी पोखरियाल व अन्य  महानभाव उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments