Latest news
पार्टी आलाकमान का सिग्नल मिलने पर होगा मंत्रिमंडल विस्तारः दुष्यंत गौतम मुख्यमंत्री के सेवा सुशासन को सार्थक कर रहा जिला प्रशासन का जनता दर्शन अधीनस्थ सांख्यिकी सेवा संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित मुख्यमंत्री ने दिए ’फिट उत्तराखंड’ अभियान चलाने के निर्देश 84 मंडलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगीः खजान दास उत्तराखण्ड में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने की तैयारी तय समय सीमा पर पूर्ण हो पेयजल योजनाएंः डॉ. धन सिंह रावत चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं जल्द पूर्ण की जाएंः सीएम लोकसभा अध्यक्ष ने ‘पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी’ पुस्तक का विमोचन किया ईसीएचएस और एम्स ऋषिकेश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

[t4b-ticker]

Tuesday, March 11, 2025
Homeउत्तराखण्डडीएम ने अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई

डीएम ने अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई

देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में कलेक्ट्रेट परिसर उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधि आयोजित करने तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने पर बल दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी ने जनपद के सभी व्यस्क नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं तथा अपनी सरकार चुनते हुए लोकतंत्र को मजबूत करें। विशेषकर नये वोटर्स को मतदान करने तथा मतदान के लिए अपने मित्रों, परिजनों, आसपास के लोगों सहित अन्य को भी प्रेरित करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक क्राईम सर्वेश पंवार, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधि0अभि0 लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments