Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डबाबर जैसे आक्रांताओं की स्तुति करना कांग्रेस के संस्कारः महाराज

बाबर जैसे आक्रांताओं की स्तुति करना कांग्रेस के संस्कारः महाराज

रामनगर (नैनीताल)। निमंत्रण दिये बावजूद भी कांग्रेस ने अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होना उचित नहीं समझा। वह बाबर की मजार पर जाना अपनी शान समझते हैं। जिन्होंने सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर को इस्लाम स्वीकार न करने पर तलवार से उनका सिर शरीर से अलग कर दिया था। औरंगजेब और बाबर जैसे आक्रांताओं की स्तुति करना हमेशा से कांग्रेस का चरित्र रहा है। उक्त बात प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को पिरुमद्वारा स्थित किसान इंटर कॉलेज परिसर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में एक विशाल चुनावजन सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनिल बलूनी हमारे बीच के ही हैं और पौड़ी स्थित ग्राम नकोट के रहने वाले हैं। हम सबने 19 अप्रैल को बोट देकर उन्हें दिल्ली भेजना है ताकि केन्द्र में पुनः भाजपा सत्तारुढ़ हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताकत मिल सके।
श्री महाराज ने कहा कि देश के पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है। मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370, 35ए हटाकर ऐतिहासिक और सहासिक कदम उठाया। अयोध्या विवाद का भी मोदी सरकार में ही हल संभव हुआ और वहां पर भव्य राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई और मेक इन इंडिया की शुरुआत की गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य आपदा मद में गिरजा मंदिर के सुरक्षात्मक कार्य हेतु 10 करोड़ स्वीकृत किए जाने के साथ साथ 05 करोड़ के टेंडर भी हो चुके हैं। इसके अलावा लेटी, चोपड़ा, रामपुर टोंगिया को राजस्व ग्राम भी घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में जहां एक ओर हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं वहीं आज देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति भी बनाकर उभरा है। जबकि कांग्रेस की मनमोहन सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कोयला घोटाला के तहत कोयला ब्लॉकों के आवंटन में सरकारी खजाने को 1.86 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया। 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में लगभग 70.000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। 2-जी टेलीकॉम या स्पेक्ट्रम में 1.76 करोड़ रुपये घोटाला हुआ, शारदा चिटफंड घोटाला लाखों निवेशकों से 40.000 करोड़ रुपये का हेर-फेर सामने आया, आईएनएक्स मीडिया मामले में 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि पाने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी पाने में अनियमितता बरती गई थी। एयरसेल-मैक्सिस डील में कांग्रेस सरकार ने 3500 करोड़ की एफडीआई की मंजूरी बिना कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की मंजूरी के दे दी गई। आदर्श हाउसिंग सोसायटी और अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर जैसे पंद्रह बड़े घोटाले हैं जो कांग्रेस राज में हुए। इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, विधानसभा प्रभारी प्रताप बोहरा, हरीश मालगुडी भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, वीरेंद्र सिंह रावत, मदन जोशी, दीपा भारती, रुचि गिरी शर्मा, ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, निर्मला रावत, मनीष अग्रवाल, भागीरथ लाल चैधरी, दिनेश मेहरा, हरीश दफौटी, नरेन्द्र चैहान, किशोरी लाल, हेम भट्ट, शिशुपाल रावत, अमिता लोहनी, सतनाम सिंह, घनेश्वरी घिल्डियाल, इंद्र सिंह रावत, विजयपाल रावत, मान सिंह रावत, गणेश रावत और राकेश अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments