Latest news
मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण ऊर्जा निगम मुख्यालय पर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन सभी पुराणों ने गौ को माता का सम्मान दियाः ग़ोपाल मणि महाराज स्पीकर ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आतीः महेंद्र भट्ट मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डडीजीपी ने पुलिस विभाग के बजट के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली

डीजीपी ने पुलिस विभाग के बजट के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली

देहरादून। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय सभागार में उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के बजट के सम्बन्ध में एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय एवं नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम ने पुलिस महानिदेशक को वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रावधानित धनराशि, आंवटित अनुदान के सापेक्ष व्यय, स्वीकृत एवं प्रचलित निर्माण कार्यों, नए निर्माण कार्यों आदि के विषय में प्रस्तुतिकरण दिया।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस विभाग के कुल बजट का बेहतर उपयोग किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्यों में निर्माण एजेन्सियों द्वारा अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जाए। सभी प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों की बिल्डिंग इनवेन्ट्री बना ली जाए, जिससे भवनों का अनुरक्षण समय से हो सके। सभी थाने/चौकियों/पुलिस लाइनों/को महिला कार्मिकों एवं आगन्तुकों के लिए महिला फ्रेन्डली बनाया जाए। पुलिस भवनों को पर्यावरण फ्रेन्डली बनाये जाने पर जोर दिया जाये। नए निर्माण वाले भवनों में सौर उर्जा उत्पादन प्रणाली एवं वर्षा जल संचयन प्रणाली का उपयोग हो। साथ ही पुराने भवनों को भी इस हेतु चिन्हित किया जाए। प्रगतिशील निर्माण कार्यों के लोकार्पण का कलैन्डर बना लिया जाए। गोष्ठी में अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण मुकेश कुमार, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मॉर्डनाइजेशन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments