Latest news
स्कूली बच्चोें को दी एबीडीएम की जानकारी, आभा आईडी बनाकर खुश हुए बच्चे सीएम ने कार गार्बेज इको फ्रेंडली बैग वितरण अभियान का शुभारंभ किया यूएलएमएमसी की बैठक में ग्रुप इंश्योरेन्स पॉलिसी, विभिन्न पदों पर भर्ती पर अनुमोदन दिया गया देहरादून में जल्द दिखेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन, युद्धस्तर पर चल रही कार्यवाही, डीएम ने कसी कमर प्रदेश में व्यापक स्तर पर जारी है स्वच्छता ही सेवा अभियान भू-कानून के मुद्दे का समाधान भी हमारी सरकार ही करेगीः मुख्यमंत्री राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्धः सीएम जिला अस्पताल में रेफरल की कार्यसंस्कृति होगी समाप्त, नही भटकेंगी नवजात शिशुओं की माताएं बीकेटीसी ने बदरीश पंडा पंचायत को उपलब्ध करायी यात्रियों के स्नान के लिए बाल्टियां एवं मग भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने उत्तराखण्ड सचिवालय एवं जिला कारागार परिसर सुद्धोवाला को इ...
Friday, September 27, 2024
Homeउत्तराखण्डअधिकारियों को मलिन बस्तियों के सुधार, पुनरूद्वार व पुनर्वासन के लिए संवेदनशीलता...

अधिकारियों को मलिन बस्तियों के सुधार, पुनरूद्वार व पुनर्वासन के लिए संवेदनशीलता एवं मानवीयता के साथ कार्य करने की नसीहत दी

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को नगर निकायों में अवस्थित मलिन बस्तियों के चिन्हीकरण के बाद सूचीबद्ध रिपोर्ट एक सप्ताह में शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि उनके विकास, पुनरूद्वार व पुनर्वासन की कार्ययोजना पर जल्द से जल्द कार्य आरम्भ किया जा सके। सीएस राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को राज्य में मलिन बस्तियों के सुधार, विनियमितीकरण, पुनरूद्वार, पुनर्वासन तथा पुनर्व्यस्थापन के लिए अत्यन्त संवेदनशीलता एवं मानवीयता के साथ प्रभावी कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में शहरी विकास विभाग तथा आवास विभाग की एक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शहरी विकास विभाग को सफाई कर्मियों के लिए पर्याप्त आवास एवं बीमा की व्यवस्था हेतु कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
सीएस ने मलिन बस्तियों हेतु प्राधिकरण के माध्यम से कॉर्पस फण्ड के निर्माण के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि शासन की अधिसूचना संख्या 2154 दिनांक 21 दिसम्बर 2016 की विभिन्न श्रेणियों के तहत जनपद बागेश्वर में श्रेणी एक की 04 मलिन बस्तियां तथा श्रेणी दो की 02 मलिन बस्तियां, हरिद्वार में श्रेणी एक की 57 मलिन बस्तियां, श्रेणी दो की 02, श्रेणी तीन की 24, नैनीताल में श्रेणी एक की 37, श्रेणी दो की 01, श्रेणी तीन की 23, अल्मोड़ा में श्रेणी एक की 04, देहरादून में कुल 128 मलिन बस्तियों चिहिन्त की गई हैं। बैठक में प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु सहित अन्य अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments