Latest news
जिलाधिकारी सविन बंसल ने लगाया जनता दरबार, 146 शिकायतें हुईं दर्ज मंत्री रेखा आर्या ने ली खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग की समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी पर झूठ के बजाय तथ्यों के साथ आगे आये कांग्रेसः चौहान भाजपा ने कांग्रेस विधायकों से जनहित में विधानसभा प्रवर समिति की बैठक शामिल होने का आग्रह किया उत्तराखंड राज्य रोजगार गारंटी परिषद में गैर सरकारी सदस्य के रूप में 13 जनप्रतिनिधि हुए नामित स्वच्छता प्रतियोगिता में सचिन, अंजू व श्रेया रहीं अव्वल स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन प्रदेश में शिक्षा से वंचित दिव्यांग बच्चों की होगी गणनाः सीएस मंत्री अग्रवाल ने डोईवाला व ऋषिकेश में किया विकास कार्यों का निरीक्षण सरकारी सेवाओं में खाली पदों को भरना सरकार की प्राथमिकताः धामी
Tuesday, September 24, 2024
Homeउत्तराखण्डतुलसी प्रतिष्ठान मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन

तुलसी प्रतिष्ठान मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन

देहरादून। श्रीमद् भागवत गीता समिति द्वारा मां शाकंभरी देवी संस्कृत सेवा समिति श्री महाकाल सेवा समिति की संयुक्त तत्वावधान में श्री तुलसी प्रतिष्ठान मंदिर तिलक रोड की प्रांगण में पिछले 7 दिन से चल रही श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा का रविवार को कथा के बाद भंडारे की आयोजन के साथ समापन हुआ। कथा अमृत वर्षा में कथा व्यास सुभाष जोशी ने जीवन से संबंधित बहुत से उपदेश के माध्यम से संदेश दिए जिसमें कथा व्यास जी ने दान की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि दान हमेशा ऐसे करना चाहिए कि एक हाथ से किया हुआ दान दूसरे हाथ को भी पता नहीं चलना चाहिए भागवत का मुख्य संदेश है की अपना बखान नहीं करना चाहिए जैसे मैंने यह किया, मैं यह करता हूं, मैं इतना धार्मिक हूं, मैं सुबह इतने बजे पूजा करता हूं ,यह सब दिखावे और और अभिमान के पर्याय हैं। कथा व्यास जी ने आगे 16 संस्कारों का वर्णन करते हुए बताया कि विवाह इसमें एक बहुत महत्वपूर्ण संस्कार है।
अगर समय से विवाह नहीं होंगे तो सनातन धर्म आगे कैसे बढ़ेगा हमें अपनी संतानों मैं धार्मिक संस्कारों को प्रमुखता देनी चाहिए स भगवान शिव के विषय में कथा करते हुए कथा व्यास जी ने बताया कि भगवान शिव से सरल कोई नहीं है भोलेनाथ एक ऐसे भगवान हैं जो बहुत ही सरल भक्ति जैसे कि केवल जल और बेलपत्र चढ़ाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं स गीता में भी भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा है है अर्जुन तू कर्म किए जा फल की इच्छा मत कर स जीवन के प्रति एक उदाहरण देते हुए कथा व्यास जी ने कहा कि मकड़ी का एक गुण होता है जाल बनाना और यह ही उसका सबसे बड़ा अवगुण भी है मकड़ी स्वयं के लिए जाला बनाती है ताकि दूसरे जीव जंतु को उसमें फंसा कर वह अपना भोजन प्राप्त कर सके लेकिन एक दिन वह मकड़ी इसी जाल में उलझ कर अपने प्राण त्याग देती है। इस प्रकार मनुष्य भी मोह, माया परिवार आदि अपने चारों तरफ इतने जाल बुन लेता है कि फिर वह मोह माया से नहीं निकल पाता और अंत समय तक वह सब इन्हीं मोह माया और परिवार और संबंधों के जालों में फंसकर एक दिन अपने प्राण त्याग देता है कथा व्यास जी ने कहा इसका मतलब यह नहीं है कि धर्म यह कहता है कि आप अपनी जिम्मेदारियां ना उठाएं बस उनसे आशा न रखते हुए अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाह करते रहे स इसी संबंध में कथा व्यास जी ने कहा है कि पुराणों में गृहस्थ आश्रम को सबसे बड़ा धर्म बताया गया है एक भजन आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दे स हमें आशा केवल प्रभु से करनी चाहिए स जिसमें उन्होंने एक भजन ष्आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दे की माध्यम से बताया कि हमें प्रभु पर आशा रखनी चाहिए जब हम अपनी सगे संबंधी, परिवार से आशा रखते हैं तो टूटने पर बड़ा दुख होता है। इस अवसर पर समिति के संस्थापक सुधीर जैन जी, अध्यक्ष बसलेश कुमार गुप्ता , रोशन राणा , शिवम गुप्ता, आलोक जैन, बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, सुरेंद्र सिंघल, प्रवीण गुप्ता, सिद्धार्थ अग्रवाल जी, राजकुमार जी, लालचंद शर्मा जी, मधु जैन जी, सचिन जैन जी, पंडित देवी प्रसाद जी, डॉक्टर सतीश अग्रवाल जी, इंदु जी, नीना गुप्ता, नीलम गुप्ता, रजनी राणा, कृतिका राणा, अनुष्का राणा, विवसश गुप्ता कृष्णस गुप्ता, समिति समस्त पदाधिकारी और भक्तगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments