Latest news
प्रसिद्ध यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर ने की सीएम धामी से मुलाकात डेंगू रोकथाम को माइक्रोप्लान पर काम करें अधिकारीः डॉ. धन सिंह रावत राज्यपाल ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत एईएसएल देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 90.77 और 12वीं में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए पास उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्रः सीएम धामी नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः सीएम धामी ईगो छोड़ धारा 163 अन्तर्गत प्रदत्त निर्देशों के क्रियान्वयन व समन्वय में नजर आए मुझे सभी अधिकारीः डीए... राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्धः सीएम

[t4b-ticker]

Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखण्डनिकाय चुनाव के बाद कांग्रेस मे मचा सिर फुटब्बल लोकतंत्र के लिए...

निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस मे मचा सिर फुटब्बल लोकतंत्र के लिए चिंता जनकः चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस मे मचे सिरफुटव्वल में टिकट बेचने, दलाली जैसे आरोपों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए बेहद चिंताजनक बताया है। कांग्रेस के ऐसे कृत्यों से राजनैतिक दलों और उनकी कार्य संस्कृति की खराब छवि बन रही है।
चौहान ने इसे कांग्रेस का आंतरिक मसला बताया, लेकिन उनके अंदरूनी हालातों को दुर्भाग्यपूर्ण और समाज के लिए भी हानिकारक करार दिया। वहीं उन्होंने कांग्रेसी महाभारत पर चुटकी लेते हुए कहा कि हालांकि एक नजर में यह उनके घर का मामला है, लेकिन जिस तरह सार्वजनिक मंच पर एक दूसरे आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के बाद आज उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री टिकटों को बेचने और दलालों की पार्टी बनने का सनसनी आरोप लगा रहे हैं। और यह सब बंद कमरे में नहीं बल्कि खुले मंच पर दर्ज हो रहा है।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर बंद कमरों के अंदर हुई बैठक के हालात तो और भी चिंताजनक बताए जा रहे हैं। वहीं इससे पूर्व भी टिकट वितरण के दौरान देहरादून में घपलेबाजी और पैसों की लेनदेन के आरोपों को भी लोगों ने मीडिया में देखा।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, एक तरफ कांग्रेस अपने को देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी बताती है, वहीं दूसरी तरफ उनके नेता कार्यकर्ता इस तरह के आपत्तिजनक खुलासे करते हैं। कोई चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाता है, कोई दलालों को पार्टी में निर्णायक बनाने का खुलासा करता है। प्रदेश अध्यक्ष पार्टी में विरोधी दलों के स्लीपिंग सेल होने और जयचंदों की भरमार की बात कई मर्तबा स्वीकार कर चुके हैं। इसी तरह के अनेक गंभीर आरोप लगना, अब कांग्रेस पार्टी में आम हो गया है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों और अनैतिक प्रक्रिया से कांग्रेस अपने साथ राजनैतिक संस्कृति को भी खराब कर रही है। इस तरह की घटनाक्रम, राजनीतिक दलों और लोकतंत्र की छवि के लिए भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सनातन, विकास और लोकतंत्र विरोधी होने के साथ अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए भी घातक साबित हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments