Latest news
सदन में नेता प्रतिपक्ष ने उठाया मसूरी में पर्यटन विभाग की 762 बीघा जमीन का मामला ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण तक पहुंची मंत्री प्रेमचंद के विवादित बयान की आग साइकिल रैली से दिया मतदाता जागरुकता का संदेश मुख्यमंत्री के बालश्रम एवं भिक्षावृत्तिमुक्त उत्तराखण्ड के सकंल्प को चरितार्थ करते डीएम देहरादून पहाड़-मैदान के मुद्दे पर अकेले पड़े संसदीय कार्यमंत्री अग्रवाल, सदन में हुआ जमकर हंगामा विधानसभा में दिए गए विवादित बयान पर मंत्री अग्रवाल ने मांगी माफी आयुष के फलक पर बिखरी उत्तराखंड की चमक मेडिकल कॉलेजों को शीघ्र मिलेगी 156 नई फैकल्टीः डॉ. धन सिंह रावत मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 7वें कॉमन रिव्यू मिशन की बैठक में प्रतिभाग किया सैन्यभूमि उत्तराखण्ड में शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए बड़ी राहत

[t4b-ticker]

Sunday, February 23, 2025
Homeउत्तराखण्डमुख्यमंत्री के बालश्रम एवं भिक्षावृत्तिमुक्त उत्तराखण्ड के सकंल्प को चरितार्थ करते डीएम...

मुख्यमंत्री के बालश्रम एवं भिक्षावृत्तिमुक्त उत्तराखण्ड के सकंल्प को चरितार्थ करते डीएम देहरादून

देहरादन। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी के भिक्षावृत्तिमुक्त उत्तराखण्ड सोच पर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। जिलाधिकारी निर्देशन में बालश्रम में लिप्त एक बालिका व चार बालकों को सेलाकुई से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि प्राथमिकी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें एक बालिका को राजकीय बालिका निकेतन में ओर चार बालक को समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाए गए।
वहीं भिक्षावृत्ति/कूड़ा बीनने में लिप्त एक बालक एक बालिका को माता वाला बाग, लालपुल से भिक्षावृत्ति में व तीन बालकों को बाल श्रम करते हुये राजीव नगर डंाडा,जैन प्लॉट से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि जीडी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें एक बालक ,एक बालिका को राजकीय शिशु सदन में ओर तीन बालक समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाए गए।
माह सितम्बर 2024 से अब तक 181 बालक बालिकाओं को बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति से रेस्क्ूय किया गया है, जिनमें 124 बालक तथा 57 बालिका शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments