Latest news
आईटीबीपी को मिले 36 नए युवा अधिकारी केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक सहित दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, दो लापता खनन सामग्री से भरे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग छात्रा लापता बदरीनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का 30 सदस्यीय अग्रिम दल एनआईईपीवीडी देहरादून में ‘अंतर दृष्टि’ सेंसरी डार्क रूम का उद्घाटन लोडिंग वाहन से टकराई यात्रियों से भरी बस, एक बच्चे सहित दो की मौत, चौदह लोग घायल सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति व वनाग्नि नियंत्रण पर विशेष जोर देने के सीएम ने दिए निर्देश प्रधानमंत्री की नीतियों से तीस करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकलेः मुख्यमंत्री अब अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाने की तैयारी करें खिलाड़ीः रेखा आर्या

[t4b-ticker]

Tuesday, April 8, 2025
Homeउत्तराखण्डसीएम धामी के नारे लगा रहे कांग्रेस विधायक अर्थात विकास की प्रतिध्वनिः...

सीएम धामी के नारे लगा रहे कांग्रेस विधायक अर्थात विकास की प्रतिध्वनिः खजान दास

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस विधायक द्वारा सीएम धामी के नारे लगाने वाले वायरल वीडियो को विकसित होते उत्तराखंड की प्रतिध्वनि बताया है। भाजपा प्रदेश  प्रवक्ता पूर्व मंत्री ने हरदा के सवाल पूछने वाले आंदोलन पर भी तंज किया कि उन्हें अपनी पार्टी के विधायकों से ही अपना ज़बाब मिल गया होगा।
उन्होंने पार्टी मुख्यालय में इस वायरल वीडियो को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह वह सच है जिसे पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस मुंह मोड़ने से भी बच नहीं सकते हैं। कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में किए जा रहे विकास कार्यों के प्रभावित होकर सार्वजनिक तौर पर जो नारे लगाए, वह स्वागत योग्य है। क्योंकि राज्य में हो रहे विकास एवं जन कल्याण के अच्छे कार्यों को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है। सब देख रहे हैं कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार विकसित उत्तराखंड की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में नकारात्मक राजनीति के स्पीड ब्रेकर लगाने से अब विकास की रफ्तार काम नहीं होने वाली है। कांग्रेस के बहुत से विधायकों को इस सच्चाई का एहसास है, लिहाजा पहले भी जन दबाव में उनके कई विधायक सीएम धामी की सार्वजनिक तारीफ कर चुके हैं और अब नारे लगाना भी इसकी एक कड़ी है। वहीं उन्होंने इस वायरल वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत पर भी तंज किया कि उन्हें अपनी पार्टी के विधायकों से प्रदेश के विकास को लेकर पहले ही चर्चा करनी चाहिए थी। क्योंकि अपने तथाकथित आंदोलन में वह जो भी सवाल प्रदेश सरकार से पूछ रहे हैं उनके जवाब तो उन्हें अपने विधायकों से ही मिल जाते। उन्होंने सुझाव दिया कि बेहतर है वह अपने सहयोगी विधायकों से प्रदेश हित में सकारात्मक राजनीति का सबक लें। वहीं हरदा पर कटाक्ष किया कि मुंह आंख कान बंद करने से सच्चाई छिप नही सकती है, क्योंकि ये तो पब्लिक है ये सब जानती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments