Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeधर्म-संस्कृति…जब 21 दूल्हे एक साथ आए घोड़ी पर, तो हर कोई देखता...

…जब 21 दूल्हे एक साथ आए घोड़ी पर, तो हर कोई देखता रहा ये अनोखी बारात

-श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से धूमधाम से कराया विवाह संपन्न

देहरादून: जब 21 दूल्हे एक साथ घोड़ी पर निकले तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। मौका था श्री-श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से कराये जाने वाले 21 निर्धन कन्याओं के विवाह अवसर का। इस दौरान एक जैसे जोड़े में सजी दुल्हनें बेहद ही खूबसूरत लग रही थी तो वहीं उनके परिवारजन भी बेहद भावुक हो रहे थे।

श्री-श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से पथरीबाग चौक के समीप स्थित ब्लेसिंग फार्म में विवाह की रस्में कराई गई। शनिवार को मेहंदी और लेडीज संगीत के बाद रविवार को सुबह 10 बजे शिवाजी धर्मशाला से बारात निकली। जो कि 12 बजे ब्लेसिंग फार्म पहुंची। यहां समिति के पदाधिकारियों की ओर से बारात का जोरदार स्वागत किया गया। बारातियों की पूरी खातिरदारी की गई। वहीं दुल्हनों को भी एक जैसे जोड़े में सजाया गया था। सुबह 7 बजे से उनका मेकअप शुरू हो गया था।

समिति के संस्थापक-अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि जिन कन्याओं के परिवार में कोई नही था, उनका कन्यादान भी समिति ने किया। इससे पहले शशि रतूड़ी और उनकी टीम ने मांगल गीत गाए।

इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक रामकुमार गुप्ता, श्रवण वर्मा, कुलभूषण अग्रवाल, सौरभ गुप्ता,रवि सूद,दीपक सिंघल,दिनेश चंद्र गोयल,अश्विनी अग्रवाल, ममता गर्ग,किरण गुप्ता,अनु छेत्री,कविता खंडेलवाल, कविता अग्रवाल,शिखा चौधरी,रश्मि अरोड़ा, भाजपा नेता सचिन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष युवा इंटक संग्राम सिंह पुंडीर, विनीत सिंह ने विशेष सहयोग किया।

-डीआईडी फेम् ज़ोया हुई भावुक

इस मौके पर डीआईडी फेम् ज़ोया खान भी पहुंची। यहाँ मंच से उनका सम्मान भी किया गया तो वहीं ज़ोया भावुक हो गयी। वह बोली कि उनका बचपन अनाथ आश्रम में बिता है। जैसे-तैसे शादी हुई और जीवन संघर्षों से भरा रहा है। यहां आकर उनको अपना समय याद आ गया। कहा कि उनको बेहद ही समझदार और सुलझे हुए पति मिले, जिनकी वजह से वे टीवी तक पहुंच पाई तो वे कामना करती हैं कि इन लड़कियों के पति भी उनका जीवन खुशियों से भर दें। इस मौके पर कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए हापुड़ से यूके सिंह, मेरठ से ओपी जैन, विशेष तौर पर पहुंचे हुए थे।

-पहाड़ी रीति-रिवाजों को दी तवज्जो

इस मौके पर पिंगली पिठाई की शशि बहुगुणा रतूड़ी,मंजू सुंदरियाल,संतोषी,प्रिया गुरवीन सिंह की ओर से मांगल की प्रस्तुति दी गयी। इनकी ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए यहां एक पौधा भी लगाया गया।

-इन्होंने किया निशुल्क मेकअप

हार्दिक कॉस्मेटिक की ओर से दुल्हनों का निशुल्क मेकअप किया गया।नीरज, रेणु,वंदना,संगीत,सुधा,रेणु, मन्नू आहूजा,मंजुला ने दुल्हनों का मेकअप किया। उन्होंने कहा कि जहाँ भी ऐसी जरूरत हो,हमको बताए।

-इन कन्याओं का हुआ विवाह संपन्न

अंजली, कंचन, मुस्कान, लक्ष्मी, शिखा, शीतल, सपना, सारिका, ज्योति, लवली, रिंकी, पिंकी, खुशबू, बरखा, जगीता, आँचल, भवानी, उपासना, आँचल, सीमा दर्पण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments