Latest news
नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः सीएम धामी ईगो छोड़ धारा 163 अन्तर्गत प्रदत्त निर्देशों के क्रियान्वयन व समन्वय में नजर आए मुझे सभी अधिकारीः डीए... राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्धः सीएम मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र शुरू किया उत्तराखंड के बारहनाजा मिलेट्स के उत्पादन को नए तौर-तरीकों से उत्पादित करने की सरकार की बड़ी पहलः जोशी श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल से की भेंट देहरादून में डेंगू से एक की मौत, प्रदेशभर में 18 मामले आए सामने विश्व पुस्तक दिवस पर प्रदेशभर में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान 26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह

[t4b-ticker]

Saturday, April 19, 2025
Homeराष्ट्रीयसेना की बैरक वापसी का प्रतीक होती है ‘ बीटिंग द रिट्रीट’...

सेना की बैरक वापसी का प्रतीक होती है ‘ बीटिंग द रिट्रीट’ सेरेमनी

देहरादून: गणतंत्र दिवस दिवस का सेलिब्रेशन सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि 4 दिन का होता है। हालांकि साल 2022 में आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्‍सव अंतर्गत मनाया गया। वहीं 23 जनवरी यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन से गणतंत्र दिवस मनाने की घोषणा की गई। गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को परेड के अंतर्गत देश की शक्ति का प्रदर्शन किया जाता है। और 29 जनवरी को इस दिवस का समापन होता है। जिसे बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी कहा जाता है। यह आधिकारिक रूप से मनाया जाता है।

बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी, सेना की बैरक वापसी का प्रतीक होती है। यह परंपरा समूची दुनिया में होती है। जब सेनाएं युद्ध के दौरान सूर्यास्‍त के बाद हथियारों को रखकर अपने कैंप में लौटती है, तब एक संगीतमय समारोह होता था। इसे बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी कहा जाता है।

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में तीनों सेवाएं शामिल होती है। तीनों सेनाएं एक साथ मिलकर मार्च धुन बजाते हैं और ड्रूमर्स कॉल का प्रदर्शन होता है। इस दौरान महात्‍मा गांधी की पसंदीदा धुन ‘Abide With me’ बजाई जाती है। हालांकि साल 2022 में इसे हाट दिया गया है। इस बार 26 धुन बजाई जाएगी। इस बार बीटिंग रिट्रीट की शुरूआत बिगुल पर फनफेयर धुन के साथ होगी। इसके बाद समारोह में मास बैंड वीर सैनिक गीत और पाइप्‍स बैंड और ड्रम्‍स बैंड 6 धुन बजाएंगे। केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल 3 धुन बजाएंगे और एयरफोर्स का बैंड 4 धुन प्‍ले करेगा। और फ्लाइट लेफि्टनेंट एल.एस. रूपाचंद्रन की तरफ से खास लड़ाकु धंध भी प्रस्‍तुति शामिल होंगी। इसके बाद नेवी फोर्स 4 धुन बजाएंगा। इसके बाद आर्मी बैंड 3 धुन बजाएंगा। सारे जहां से अच्‍छा हिंदुस्‍तान हमारा के साथ सारे धुन की समापन होगा।

दरअसल, राष्‍ट्रपति तीनों सेनाओं के अध्‍यक्ष होते हैं। इस सेरेमनी के माध्‍यम से सेनाएं राष्‍ट्रपति से आयोजन को समाप्‍त करने की अनुमति लेती है। साथ ही इस परंपरा के तहत सैनिकों की उस पुरानी पंरपरा की भी याद दिलाता है, जिसमें सैनिक दिनभर युद्ध के बाद शाम को आराम करने के लिए लौटते थे।

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी ब्रिटेन की बहुत पुरानी परंपरा है, इसका असल नाम है वॉच सेटिंग। और यह सूर्यास्‍त के समय मनाया जाता है। भारत में इस सेरेमनी की शुरूआत सन 1950 से हुई। इसके बाद से यह परंपरा जारी है। हालांकि गणतंत्र दिवस के बाद बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम को दो बार रद्द किया गया। पहला 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया था और दूसरी बार 2009 में जब देश के आंठवे राष्‍ट्रपति वेंकटरमन की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments