Latest news
कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण ऊर्जा निगम मुख्यालय पर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन सभी पुराणों ने गौ को माता का सम्मान दियाः ग़ोपाल मणि महाराज स्पीकर ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आतीः महेंद्र भट्ट
Friday, September 20, 2024
Homeशिक्षाप्रदेश में 28 मार्च से शुरू होंगी 10 और 12 वीं की...

प्रदेश में 28 मार्च से शुरू होंगी 10 और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की 10 और 12 वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी । शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने की।

उन्होंने बताया कि परीक्षा 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। सुबह की पाली में आठ बजे हाईस्कूल की परीक्षा और दोपहर की पाली दो बजे से इंटर की परीक्षाएं शुरू होगी।

हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को सुबह 7.45 बजे से आठ बजे तक और इंटर मीडिएट के परीक्षार्थियों को दोपहर 1.45 बजे से दो बजे तक अतिरिक्त वक्त दिया जाएगा। इन पंद्रह मिनट में छात्र प्रश्नपत्र को पढ़ सकते हैं। दृष्टि दिव्यांग, मस्तिष्क स्तंभ से पीड़ित (स्पेस्टिक), शारारिक रूप से दिव्यांग और डिस्लेक्सिक परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय मिलेगा। उनके लिए दो घंटे का पेपर 2.40 घंटे और तीन घंटे का पेपर चार घंटे का होगा।

29 से 31 मार्च तक परीक्षाएं लगातार होंगी। इसके बाद एक अप्रैल के बाद दो दिन अवकाश रहे। इसके बाद चार अप्रैल से नौ तक, उसके बाद 11 अप्रैल से 13 तक लगातार पेपर होंगे। फिर दो दिन के अवकाश के बाद 16 और 18 अप्रैल को परीक्षाएं होंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments