Latest news
मुख्यमंत्री धामी ने 20 महानुभावों को सौंपे दायित्व कुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें मुख्यमंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिले में प्रथम बार अब डीएम आफिस में ही आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह, निःशुल्क सरकारी वकील मुहैया केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पहंुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक वन टाइम एमनेस्टी के तहत 160.80 मेगावाट के 8 प्रॉजेक्ट को दी मंजूरी दी वनों के संरक्षण व वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि के लिए हों प्रभावी प्रयासः धामी शिक्षा के मन्दिर यदि बने वाणिज्य केन्द्र, प्रशासन कर देगा लाईसेंस रद्द पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई

[t4b-ticker]

Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तराखण्डवृक्षों को बचाने की लगायी गुहार

वृक्षों को बचाने की लगायी गुहार

देहरादून: पर्यावरणविद समाजसेवी सुरेश भाई ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित सरकार व समाज से वृक्षों को बचाने की गुहार लगायी हैI उन्होंने पर्यावरण को लेकर प्रदेश में सड़कों के चौडी़करण के चलते कटे जा रहे अंधाधुं वृक्षों पर चिंता वयक्त कीI

सुरेश भाई ने कहा कि 12 हजार करोड़ रूपैये की 881किमी लंबी चार धाम सड़क चौडी़करण परियोजना के अन्तर्गत दो लाख से अधिक छोटे बडे़ पेड पौधों को काट दिया गया है।मध्य हिमालय में स्थित उत्तराखं ड के गंगोत्री,यमुनोत्री,कदारनाथ,बद्रीनाथ,और पिथौरागढ़ तक पहुंचने वाली सड़कों का चौडी़करण का कार्य 2016 से चल रहा है।जो कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है।

उन्होंने बताया कि चौडी़करण के दौरान मलबे को सीधे गंगा में बहाया जा रहा है।इस दौरान बिस्फोटों और भीमकाय जेसीबी मशीनों का प्रयोग होने से पहाड़ अस्थिर हो गये हैं।पहाडी़ क्षेत्रों में कई जगह उपजाऊ मिट्टी बर्बाद हुई है।जिससे समूचे पहाड़ और मैदान में पर्यावरण खराब हुआ है।

कहा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15कि मी कार्य अभी शेष है।जिस पर देवदार जैसे दुर्लभ प्रजाति के पेड़ हैं जिनको काटा जाना है। बताया कि सबसे अधिक पेड़ सुक्खी बैंड से और झाला नामक स्थान तक हैं। उन्होंने कहा कि सड़क का मार्ग यदि रेखाँकन के समय थोडा़ बदला जाता तो सैकडो़ वृक्षों को बचाया जा सकता है।

समाज सेवी संजय राना ने कहा आज इतनी अधिक गर्मी जो पड़ रही है और हिमनद पिघल रहे हैं।ये सब पर्यावरणीय असंतुलन के कारण हो रहा है।

इस दौरान सुरेश भाई के अलावा समाज सेवी संजय राना, वीरेन्द्र पैन्यूली मौजूद रहे,सभी ने सरकार से पर्यावरण को ध्यान में रख कर विकास की योजनांए बनाये जाने की अपील की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments