Latest news
जब तक खुदी सड़कें दुरूस्त नहीं करते, तब तक किसी कार्यदायी संस्था को नए खुदान की अनुमति नहींः डीएम मुख्यमंत्री ने किया पंचम राज्य ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ 264 करोड़ रुपए से तैयार होगा चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेजः रेखा आर्या केदारनाथ-रामबाड़ा-रैकाधार-चौमासी पैदल मार्ग के लिए ₹40 लाख की स्वीकृत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के बेहतर क्रियान्वयन को युद्ध स्तर पर कार्य करें अधिकारीः स्वाति एस. भद... भगवान के भोग (प्रसाद) को पवित्रता के साथ बनाया जाएः महाराज डिजिटल तकनीक से 50 लाख से अधिक दर्शकों तक पहुंचेगी गढ़वाल की ऐतिहासिक रामलीला विधायक बृजभूषण गैरोला के प्रयासों से ग्रामीणों की 30 साल पुरानी सड़क की मांग पूरी, मिढ़ावाला में जल्द ... पुलिस के पास शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखना बड़ी चुनौतीः धामी खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने रुद्रपुर पहुंचे सीएम
Saturday, September 21, 2024
Homeराष्ट्रीयआतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर

आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर

देहरादून: दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टॉप पर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की सूचना सामने आई है। मुठभेड़ स्थल पर अभी भी दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की संभावना जताई जा रही है। दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है। इन आतंकवादीयों का हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि घना जंगल होने की वजह से आतंकियों की सही संख्या का पता नहीं चल पा रहा है। एक आतंकी का शव दूर से दिख रहा है। जबकि पेड़ों के पीछे छिपे अन्य आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं। हमारे जवान भी गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं।

इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सिरचन टॉप पहुंचे सेना की 3 आरआर बटालियन, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों ने जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया, वहां छिपे आतंकियों ने अपने आप को घिरते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षाबल भी आतंकवादियों की फायरिंग का जमकर जवाब दे रहे हैं। इलाके में तीन से चार आतंकी घिरे होने की संभावना है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ये सभी आतंकवादी बटकूट इलाके के पहाड़ी इलाके सिरचन टॉप में छिपे हुए हैं।

जंगल होने की वजह से आतंकवादियों की सही संख्या व मौजूदगी के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि सुरक्षाबल आतंकियों को पूरी तरह घेरने का प्रयास कर रहे हैं ताकि जंगल में पेड़ों के पीछे छिपे ये आतंकवादी फायरिंग की आड़ में बचकर न निकल जाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments