Latest news
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्ययोजना बनाई जाएः मुख्यमंत्री संरक्षित पशु को काटने के आरोप में छह गिरफ्तार मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की श्रमिकों के हितों की सुरक्षा करना उनकी सरकार की प्राथमिकताः सीएम धामी बेकाबू बस अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुसी, कई यात्री घायल कुट्टू के आटे की बिक्री पर धामी सरकार की सख्ती, बिना लाइसेंस नहीं बिकेगा कुट्टू का आटा, सील पैक में ... निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्यवाही को मुख्य शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन उत्तराखण्ड जलापूर्ति कार्यक्रम से सम्बन्धित 12वीं उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित देहरादून-नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 164.67 करोड़ मंजूर

[t4b-ticker]

Thursday, April 3, 2025
Homeस्वास्थ्यचिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को दिया जायेगा एडवांस प्रशिक्षण

चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को दिया जायेगा एडवांस प्रशिक्षण

देहरादून: चारधाम यात्रा स्वास्थ्य सेवा सुदृढीकरण के अन्तर्गत केदारनाथ यात्रा में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को एडवांस इमेरजेंसी केयर व लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत 92 चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के संयुक्त निरिक्षण में 62 चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को एडवांस इमेरजेंसी केयर व लाइफ सपोर्ट विषय पर 02 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मर्तोलिया ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जटिल परिस्थितियों के बीच कुशलता से स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के मकसद से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के 52, उखीमठ ब्लॉक के 18 व जखोली ब्लॉक के 22 पैरामेडिकल स्टाफ के यह प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसमें प्रथम बैच में 62 व शेष को 15 अप्रैल, 2023 तक प्रशिक्षित कर दिया जाएगा।

चारधाम यात्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सहयोगी संस्था केयर इंडिया सोल्यूसन के मास्टर ट्रेनर आकस्मिक सेवा विशेषज्ञ डा. रिपुदमन शर्मा ने हाई एल्टीट्यूड में होने वाले स्वास्थ्य से संबंधित कठिनाइयों और उनके प्रबंधन व निवारण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की । इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमल सिंह गुसांई, फिजिशियन डा. संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments