Latest news
गढ़ी कैंट क्षेत्र में 10.5 एमएलडी क्षमता वाली सीवरेज योजना को मिली मंजूरी सैनिक कल्याण मंत्री से मिला पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल बच्चे के पड़ोसी के घर की घंटी बजाने को लेकर बवाल, दो लोग घायल कुंभ मेला 2027 की तैयारियों की पुलिस महानिदेशक ने की समीक्षा मुख्य सचिव ने की राज्यपाल से भेंट राज्य बाल कल्याण परिषद को वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ना होगाः राज्यपाल स्थानीय बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों की कीमत पर हाईवे निर्माण नहीः डीएम तीस मार्च से शुरू होंगे नवरात्र ‘राष्ट्रपति आशियाना’’ पब्लिक पार्क में महामहिम से मिली स्वीकृति डीएम की सख्ती के चलते, आईएसबीटी चौक ड्रेनेज सिस्टम का अब स्थायी समाधान कार्य जोरों पर

[t4b-ticker]

Wednesday, March 26, 2025
Homeउत्तराखण्डबच्चे के पड़ोसी के घर की घंटी बजाने को लेकर बवाल, दो...

बच्चे के पड़ोसी के घर की घंटी बजाने को लेकर बवाल, दो लोग घायल

रुड़की। इमली रोड पर बच्चे के पड़ोसी के मकान की बार-बार घंटी बजाने के कारण दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिससे दोनो पक्षों के दो लोग घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जंाच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम बच्चों की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लात घूंसे और लाठी डंडे चले। जिससे मौके पर हंगामा और अफरातफरी मच गई। इस मारपीट में फिरोज और दूसरे पक्ष की शहजादी पत्नी मेहरबान घायल हुए हैं। आसपास के लोगों ने दोनों ओर से घायलों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार हुआ है।
बताया जा रहा है कि इमली रोड़ निवासी मेहरबान का पुत्र जुबैर बार बार फिरोज के मकान की बैल बजा रहा था जिसे कई बार मना किया गया लेकिन वह नहीं रुका। आरोप है कि इसी को लेकर फिरोज पुत्र यामीन गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने मेहरबान के घर पर पहुंचकर उसकी पत्नी शहजादी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। आरोप है कि फिरोज के साथ बाबर और सोनू भी थे जिन्होंने शहजादी के साथ मारपीट की। इस मारपीट में फिरोज और शहजादी घायल हुए हैं। फिलहाल दोनों का उपचार रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments