Latest news
जब तक खुदी सड़कें दुरूस्त नहीं करते, तब तक किसी कार्यदायी संस्था को नए खुदान की अनुमति नहींः डीएम मुख्यमंत्री ने किया पंचम राज्य ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ 264 करोड़ रुपए से तैयार होगा चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेजः रेखा आर्या केदारनाथ-रामबाड़ा-रैकाधार-चौमासी पैदल मार्ग के लिए ₹40 लाख की स्वीकृत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के बेहतर क्रियान्वयन को युद्ध स्तर पर कार्य करें अधिकारीः स्वाति एस. भद... भगवान के भोग (प्रसाद) को पवित्रता के साथ बनाया जाएः महाराज डिजिटल तकनीक से 50 लाख से अधिक दर्शकों तक पहुंचेगी गढ़वाल की ऐतिहासिक रामलीला विधायक बृजभूषण गैरोला के प्रयासों से ग्रामीणों की 30 साल पुरानी सड़क की मांग पूरी, मिढ़ावाला में जल्द ... पुलिस के पास शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखना बड़ी चुनौतीः धामी खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने रुद्रपुर पहुंचे सीएम
Sunday, September 22, 2024
Homeउत्तराखण्डभाजपा महिला मोर्चा ने उत्तराखंड में लांच की कमल मित्र योजना

भाजपा महिला मोर्चा ने उत्तराखंड में लांच की कमल मित्र योजना

-महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव: रेखा

-प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 200 महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण: आशा

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने कमल मित्र योजना का शुभारंभ किया है। योजना का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से किया। इसी के चलते राज्य में देहरादून के सर्वे चौक स्थित ऑडिटोरियम में भी यह योजना लांच की गईI इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा आशा नौटियाल ने बताया कि कमल मित्र कार्यक्रम के तहत केंद्र की मोदी सरकार ने जो सरकारी योजनाएं लागू की हैं उसमें महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन योजनाओं में उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मातृत्व वंदना योजना समेत अन्य 15 प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 200 महिला मोर्चा पदाधिकारियों और महिला कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना है जो आगे 1 लाख कमल मित्र बहनों को तैयार करेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश भर में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी। भाजपा महिला मोर्चा ने कार्यक्रम के लिए समाज की प्रबुद्ध महिलाओं जिनमें डॉक्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर, वकील समेत आईटी प्रोफेशनल और रिसर्च स्कॉलर्स को भी शामिल किया गया है।

आशा नौटियाल ने बताया कि कमल मित्र योजना के तहत महिलाओं को बताया जाएगा कि वह मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तक कैसे पहुंच सकती हैं। कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला स्वयंसेवी जमीनी स्तर पर स्थानीय लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के उद्देश्य और उनके बारे बिंदुओं को समझाने में मदद करेंगे, साथ ही चयनित लाभार्थियों को इन योजनाओं के लिए आवेदन करने की सभी प्रक्रियाओं और शामिल सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई में भी मदद करेंगी।

प्रदेश सह प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने कार्यक्रम की लॉन्चिंग करते हुए बताया कि इस तरह की पहल से भाजपा केंद्र सरकार की योजनाओं से आम नागरिकों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है, हम कम से कम एक लाख ऐसी महिला संभावित लाभार्थियों तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचे इसलिए कमल मित्र योजना की शुरुआत की जा रही है। रेखा वर्मा ने कहा कि भाजपा केवल चुनाव के लिए काम नहीं करती बल्कि हमेशा समाज से जुड़े रहकर समाज के हित में काम करती है इसीलिए पार्टी ने तरह तरह के कार्यक्रम शुरू किए हैं। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासरत रहते हैं, महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए उनकी गंभीर सोच भी है, उनका मानना है कि महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव है।

कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गीता रावत, भावना मेहरा, प्रदेश मीडिया प्रभारी नेहा शर्मा, भावना शर्मा, कमली भट्ट, कविता शाह कृष्णा तोमर अनामिका शर्मा प्रतिभा चौहान, महानगर अध्यक्ष अर्चना बागड़ी जिलाध्यक्ष आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments