Latest news
सीएम के निर्देश पर गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डारण अनियमितता पर डीएम का विशेष शक्तियों अन्तर्गत सख्त प्... मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ने वन सेवा प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम खनन मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए खनन सचिव, अगली सुनवाई 15 अपै्रल को मियांवाला का नाम रामजीवाला किए जाने पर सीएम का आभार व्यक्त किया यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने सीएम धामी से की भेंट 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्ययोजना बनाई जाएः मुख्यमंत्री संरक्षित पशु को काटने के आरोप में छह गिरफ्तार मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की श्रमिकों के हितों की सुरक्षा करना उनकी सरकार की प्राथमिकताः सीएम धामी बेकाबू बस अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुसी, कई यात्री घायल

[t4b-ticker]

Friday, April 4, 2025
Homeउत्तराखण्डप्रदेश के 11,835 बूथों में कांग्रेस संगठन को मजबूत किया जायः सह...

प्रदेश के 11,835 बूथों में कांग्रेस संगठन को मजबूत किया जायः सह प्रभारी

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेेस के अनुसांगिक संगठनों, प्रदेश कांग्रेस के विभागों एवं प्रकोष्ठंों एवं जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों की एक आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित की गई। इस असवर पर बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में फंटल संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है, तथा जिला अध्यक्षों की संगठन को बूथ स्तर तक पहॅुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है वर्तमान मे ंहम सबका प्रयास रहेगा कि प्रदेश के 11,835 बूथों में कांग्रेस संगठन को मजबूत किया जाय।
अगर हम सब एकजुट होकर इस काम में जुटंेगे तो निश्चित रूप हमें सफलता मिलेगी। सभी अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड में शीघ्र ही निकाय, पचायतोें के चुनाव होने है आपने अभी से अपने कार्यकारीय के साथ भाजपा की राज्य जन विरोधी सरकार कीे नाकामियों को जन-जन तक पहॅुचाने के लिए बूथ स्तर तक संघर्श करना है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार में लगातार महिलाओं के साथ बलात्कार, अत्याचार एवं उत्पीड़न किया जा रहा है। जहॉ-जहॉ भी महिलाओं के साथ बलात्कार और उत्पीड़न की घटनायें हो रहे हैं उसमें अधिकतर भाजपा के नेताओं के नाम सामने आये हैं। भाजपा से संबंधित नेता होने के कारण उनकी गिरफतारियां नही हो रही हैं। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने अपने चहेतों को नौकरी देने के नाम पर जिस तरह से पेपर लीक किये वह सबने देखा। भाजपा ने बेरोजगार नौजवानों का हक छीनकर खुलेआम पैसा लेकर नौकरियां बॉटने का काम किया है। पेपर लीक में अधिकतर भाजपा के नेताओं की संलिप्तता पाई गई लेकिन दुर्भाग्य है कि आज भी वह लोग खुलेआम घूम रहे है।
उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बेरोजगारोें के हकों पर डाका डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न विभागों में लगभग 50 हजार से अधिक पद रिक्त हैं सरकार नियुक्ति नही कर रही है। जो बेरोजगार युवाओं के साथ खुला मजाक है। उन्होंने कहा कि सबको आपसी समन्वयक स्थापित कर चलाना होगा। अगर एकजुटता के साथ चलेंगे तो निष्चित ही सफल होेंगे। इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर ंिसह गोगी, जिलाध्यक्ष अमन गर्ग, राजीव चैधरी, ऋशिकेष महानगर अध्यक्ष राकेष नेगी, अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष धनीलाल षाह, आईटी के अध्यक्ष विकास नेगी, कार्य. अध्यक्ष विषाल मौर्य, बुद्विजीव प्रकोष्ठ के प्रदीप जोषी, गौरव चैधरी, स्वतंत्रता सेनानी प्रकोश्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर, सुषील राठी, आचार्य नरेशानन्द नौटियाल, अवधेश पन्त, खेल प्रकोश्ठ के अध्यक्ष सतेन्द्र चैधरी, गोरखा प्रकोश्ठ के अध्यक्ष अनिल बस्नेत, एडवोकेट गौतम आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments