Latest news
मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण ऊर्जा निगम मुख्यालय पर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन सभी पुराणों ने गौ को माता का सम्मान दियाः ग़ोपाल मणि महाराज स्पीकर ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आतीः महेंद्र भट्ट मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
Friday, September 20, 2024
Homeराष्ट्रीयकंगना रनोट के विवादित बयान को कांग्रेस ने बताया स्वतंत्रता सेनानियों का...

कंगना रनोट के विवादित बयान को कांग्रेस ने बताया स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान

देहरादून: अभिनेत्री कंगना रनोट के बयान को लेकर कांग्रेस पूरी तरह हमलावर हो गई है। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने कंगना के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें कंगना ने कहा था कि, देश को 1947 में जो आजादी मिली थी वह भीख में मिली है। असली आजादी 2014 में मिली है। इस बयान के विरोध में को महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने एक्लेहाल चौक पर कंगना का पुतला दहन किया।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि जिसने आजादी का इतिहास पढ़ा ना हो और आजादी के लिए संघर्ष ना किया हो वही इस तरह की बचकाने बयान दे सकता है। उन्होंने कहा कि उनका यह बयान देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं में तैनात हमारे वीर सैनिक दिन.रात देश की रक्षा कर रहे हैं।

उधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कंगना रनोट के बयान को देशद्रोह करार दिया। कहा कि इस बयान के पीछे किसी साजिश की बू आ रही है। कहा कि कांग्रेस सदैव सर्वधर्म संभाव की बात करती है।

इस मौके पर अरुण शर्मा, एडवोकेट संदीप चमोली, आयुष सेमवाल, दिग्विजय सिंह, कैलाश अग्रवाल, प्रवीण त्यागी, दिग्विजय चौहान, नवीन रमोला, अनिल चौहान, अनिल रावत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments