Latest news
डीएम ने ली जल जीवन स्वच्छता मिशन की बैठक केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कल होगी वोटिंग, पोलिंग पार्टियां रवाना 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियों को आईओए की जीटीसीसी ने बताया वर्ल्ड क्लास भराड़ीसैंण में मार्निंग वाक पर निकले सीएम धामी, विकास कार्याें का लिया जायजा राज्य में भू कानून जल्द लागू होगाः धामी मुख्य सचिव ने दिए सचिव परिवहन को 175 बसों के खरीद के प्रस्ताव के निर्णय पर शीर्घ वार्ता के निर्देश आकर्षण का केंद्र बने हैं उत्तराखंड के शिल्पियों के उत्पादः महाराज आपसी राय मशविरे से करेंगे केदारघाटी का विकासः सीएम धामी केदार घाटी मे विकास और सनातन के सरंक्षण को जनता देगी मतः सुरेश जोशी सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रहीः महाराज

[t4b-ticker]

Wednesday, November 20, 2024
Homeउत्तराखण्डडीएम ने ली जल जीवन स्वच्छता मिशन की बैठक

डीएम ने ली जल जीवन स्वच्छता मिशन की बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला जल जीवन स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि माह वार दिए गए लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें तथा जहां-2 योजना अन्तर्गत कार्यों में दिक्कत आ रही है ऐसे क्षेत्रों स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए स्थानीय लोगों के साथ खुली बैठक करते हुए योजनाओं की प्रासंगिकता एवं भविष्य की उपयोगिता के बारे में जानकरी देते हुए योजनाओं को पूर्ण करें। बैठक में बताया किया कि वित्तीय वर्ष में पी-2 कुल 428 योजना के सापेक्ष माह नवम्बर तक 380 का कार्य पूर्ण हो गया है तथा 48 पर कार्य गतिमान है। साथ बताया पी1 के शत् प्रतिशत् कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। जल संस्थान मैन्टेनेंस डिविजन को निर्देशित किया गया कि दिसम्बर तक के लक्ष्य माह दिसम्बर तक पूर्ण कर दिलए जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधीक्षण अभियंता आलोक कुमार, समिति के सदस्य एवं पर्यावरणविद विनोद जुगलान, कार्यक्रम में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के आशीष कठैत परियोजना प्रबन्धक (तकनीकी), पीके वर्मा परियोजना प्रबन्धक (अनुश्रवण), सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments