Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डजिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की डीएम ने ली बैठक

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की डीएम ने ली बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिशा समिति की पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन एवं विभाग में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएच, एनएचआई, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, जल संस्थान, पेयजल निगम, नगर निगम  आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। तथा आयोजित होने वाली दिशा समिति की बैठक में पूर्ण जानकारी एवं विवरण के साथ उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपाल राम बिनवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन, विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी के.एस नेगी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला, अधि0 अभि0 लोनिवि प्रवीन कुमार, जिला पंचातयतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments