Latest news
मुख्यमंत्री धामी ने 20 महानुभावों को सौंपे दायित्व कुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें मुख्यमंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिले में प्रथम बार अब डीएम आफिस में ही आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह, निःशुल्क सरकारी वकील मुहैया केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पहंुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक वन टाइम एमनेस्टी के तहत 160.80 मेगावाट के 8 प्रॉजेक्ट को दी मंजूरी दी वनों के संरक्षण व वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि के लिए हों प्रभावी प्रयासः धामी शिक्षा के मन्दिर यदि बने वाणिज्य केन्द्र, प्रशासन कर देगा लाईसेंस रद्द पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई

[t4b-ticker]

Wednesday, April 2, 2025
Homeअपराधभिखारिन का अप्राकृतिक लैंगिक उत्पीड़न करने के आरोप में चार महिलाएं गिरफ्तार

भिखारिन का अप्राकृतिक लैंगिक उत्पीड़न करने के आरोप में चार महिलाएं गिरफ्तार

हरिद्वार: दान के पैसे न बांटने पर भिखारिन का उसके ही साथ की चार भिखारिन महिलाओं ने अप्राकृतिक लैंगिक उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज कनखल निवासी पीड़िता द्वारा थाना श्यामपुर पर हरकी पैड़ी क्षेत्र में भीख मांगने वाली 4 अन्य महिलाओं द्वारा झोपड़ी के अंदर पीड़िता के साथ अप्राकृतिक लैंगिक उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चारों महिलाओं को शनि देव मंदिर चीला रोड से पकड़ लिया।

गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि किसी दानदाता द्वारा हर की पौड़ी क्षेत्र में कपड़े व 50 हजार रूपये गुप्त दान के तौर पर दिए गये थे, जो सभी में बंटने थे परंतु सारे पैसे कनखल निवासी (पीड़िता) महिला अपने घर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ले गई। जिस कारण गुस्से में उसको सबक सिखाने के उद्देश्य से उन्होने यह काम किया। बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तार चारों महिलाओं का मेडिकल कराने के बाद उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments