देहरादून। लखनऊ से मंगलवार की सुबह चली वंदे भारत एक्सप्रेस करीब साढ़े आठ घंटे बाद दोपहर देहरादून पहुंच गई। लखनऊ से सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर चली थी जो दोपहर डेढ़ बजे दून पहुंची। इसके बाद ट्रेन दो बजकर 30 मिनट पर वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
ट्रेन लखनऊ से देहरादून के बीच पांच स्टेशनों पर रुकी। ट्रेन में सवार यात्रियों ने अपना अनुभव साझा किया। लगभग सभी का यही कहना था कि अन्य ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर यादगार और आरामदायक रहा। बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर व्यवस्था इस ट्रेन में अच्छी है। रेल अधिकारियों ने बताया, ट्रेन में ज्यादातर यात्रियों ने बरेली से हरिद्वार तक का सफर किया। यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार को छोड़ पूरे सप्ताह चलेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस से आईआईटी कानपुर के कुछ छात्र पहली बार उत्तराखंड पहुंचे। छात्र श्रीयांक ने बताया, उनकी छह दोस्तों की मंडली पहली बार उत्तराखंड आई है। उनकी योजना देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी घूमने की है। बताया, वंदे भारत में उनका सफर आरामदायक रहा। कहा, समय पर दून पहुंचे हैं, तो अब प्लानिंग के अनुसार यहां घूम भी सकेंगे।
लखनऊ से देहरादून पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस
RELATED ARTICLES