Latest news
मिठाई की दुकानों में गंदगी का साम्रराज्य देख तीन के लाइसेंस निरस्त श्रीनगर में एलिवेटेड रोड़ निर्माण को केन्द्रीय मंत्री की हरी झंडी अगस्त्यमुनि महाविद्यालय को मिलेगी बेहतरीन कॉलेज की पहचानः अनिल बलूनी पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियानः मुख्यमंत्री सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने क... धामी ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर किया सैनिकों का सम्मान राज्यपाल के समक्ष दिया शोध कार्य की प्रगति पर प्रस्तुतिकरण जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने की जरूरतः कंडवाल हिमज्योति स्कूल में ग्रामीण बच्चों के बने आयुष्मान व आभा आईडी मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाओं की जांच में जुटे अधिकारी

[t4b-ticker]

Friday, April 11, 2025
Homeउत्तराखण्डबीस अक्टूबर से उन्नति विहार में युवा रामलीला मंडली करेगी रामलीला का...

बीस अक्टूबर से उन्नति विहार में युवा रामलीला मंडली करेगी रामलीला का मंचन, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

-राम यज्ञ से होगा संसार पर आया संकट दूरः राजकुार सेमवाल
-क्षेत्रवासियों से मिल रहा अपार सहयोगः प्रताप पंवार
-रामलीला मंचन के दौरान बनये रखें शांतिः अर्जुन राणा

देहरादूनः राजधानी के मोहकमपुर स्थित उन्नति विहार में युवा रामलीला मंडली के द्वारा रामलीला का आयेजन किया जायेगा। यह जानकारी मंडली के सह सचिव पुनीत डिमरी ने दी। उन्होंने जानकारी को साझा करते हुए बताया कि बुद्धवार 20 अक्टूबर से उन्नति विहार में पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है। बताया कि कोविड.19 के चलते पिछले वर्ष रामलीला का मंचन नहीं हो पाया था। वहीं इस साल प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत यह मंचन किया जा रहा है।

मंडली के अध्यक्ष राजकुमार सेमवाल ने बताया कि विगत चार साल से युवा रामलीला मंडली लगातार रामलीला का मंचन करती आ रही है। कोरोना के चलते पिछले साल इस मंचन को नहीं किया जा सका था। परंतु इस बार प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद मंडली के सभी सदस्यों के साथ कलाकारों में भारी उत्साह है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से रामलीला को देखने के लिए आने की अपील की है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि, सभी रामलीला दर्शक मास्क पहनने के साथ सरकार द्वारा जारी समस्त गाईड लाईन का पालन अवश्य करें। कहा कि प्रभु राम संसार में आये इस संकट को अवश्य दूर करेंगे।

सचिव प्रताप पंवार ने कहा कि मंडली को सभी क्षेत्रवासियों से अपार सहयोग मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने स्थानीय क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही अपील की है कि, दस दिन तक के इस राम यज्ञ में सहयोग करने की कृपा करें। उन्होंने जानकारी दी कि रामलीला का मंचन उसी स्थान पर किया जा रहा है। जहां विगत वर्षों में किया जाता रहा है।

इसके अलावा मंडली के उपाध्यक्ष अर्जुन राणा ने बताया कि मंचन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कहा कि कुछ व्यवस्थायें करनी बाकी रह गई हैं। जिन्हें क्षेत्रीय जनता के सहयोग से पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने रामलीला मंचन के दौरान सभी से शंति बनये रखने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments