देहरादून: जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन हिमज्योति वोकेशनल संस्थान देहरादून में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. सी एस रावत व चेयरमैन डॉ. एम एस अंसारी ने किया गया। इस मौके पर हिम ज्योति कॉलेज की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया, छात्राओं ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत कियेI कार्यक्रम की थीम अंतरराष्ट्रीय स्तर “हेल्थ फॉर ऑल” पर थीI
इस दौरान मुख्य अतिथि डा.रावत ने “हेल्थ फॉर ऑल” पर संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में योग व्यायाम संतुलित आहार एवं जागरूक नागरिक की तरह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपने परिवार जनों व आसपास सहित संपूर्ण समाज के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं ही हेल्थ फॉर ऑल विषय पर अगुवाई करके संपूर्ण राष्ट्र में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को साकार कर सकती हैं।कहा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनमें भागीदारी सुनिश्चित करके हम अपने प्रदेश व देश को स्वच्छ व स्वस्थ रखने में अपनी भूमिका अदा करते हुए इस विषय को साकार कर पाएंगे।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ. गुलशन मल्होत्रा व डॉ. पियूष गुप्ता ने कहा कि हमें अपने खानपान सहित अपने आसपास शुद्ध वातावरण को बनाए रखना चाहिए जिससे हम विभिन्न बीमारियों से बच सकें वहीं बीमारी होने पर हमें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना इलाज कराना चाहिए। उन्होंने विभिन्न बीमारियों के लक्षण उनसे बचने के बहुत से उपाय भी सुझाए। बताया कि गंभीर बीमारी के लक्षण होने पर जिला चिकित्सालय में भी अपना इलाज करवा सकते हैं।
कार्यक्रम के चलते हिम ज्योति कॉलेज की छात्राओं ने भी विभिन्न शिक्षाप्रद एवं जागरूकता अभियान वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने खूब सराहा। वहीं जादूगर वी के सम्राट ने नशा, भ्रूण हत्या आदि पर अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी। उन्होंने अपने शो के द्वारा बताया कि जादू टोना भूत प्रेत कुछ नहीं होता है, बल्कि विज्ञान के द्वारा इसको प्रदर्शित किया जाता है।
इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने रेडक्रॉस स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। समारोह का संचालन कर रही जिला सचिव कल्पना बिष्ट ने कहा कि आज मानवता के प्रति निस्वार्थ सेवा करते हुए हम हेल्थ फॉर ऑल की थीम को साकार करने में सफल हो सकते हैं।
समारोह के अंत में चेयरमैन डॉ. एम एस अंसारी ने सभी का आभार करते हुए आयोजन में सहयोग करने वाले सभी टीम के सदस्यों व छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मोहन खत्री मनोज गोविल हिमज्योति वोकेशनल संस्थान की प्राचार्या रेडक्रॉस सदस्य जितेंद्र सिंह बुटोइया नीरू भट्ट पूनम भटनागर रूपाली शर्मा प्रतिभा एकता सहित रेडक्रॉस के सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहे।