Latest news
स्कूली बच्चोें को दी एबीडीएम की जानकारी, आभा आईडी बनाकर खुश हुए बच्चे सीएम ने कार गार्बेज इको फ्रेंडली बैग वितरण अभियान का शुभारंभ किया यूएलएमएमसी की बैठक में ग्रुप इंश्योरेन्स पॉलिसी, विभिन्न पदों पर भर्ती पर अनुमोदन दिया गया देहरादून में जल्द दिखेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन, युद्धस्तर पर चल रही कार्यवाही, डीएम ने कसी कमर प्रदेश में व्यापक स्तर पर जारी है स्वच्छता ही सेवा अभियान भू-कानून के मुद्दे का समाधान भी हमारी सरकार ही करेगीः मुख्यमंत्री राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्धः सीएम जिला अस्पताल में रेफरल की कार्यसंस्कृति होगी समाप्त, नही भटकेंगी नवजात शिशुओं की माताएं बीकेटीसी ने बदरीश पंडा पंचायत को उपलब्ध करायी यात्रियों के स्नान के लिए बाल्टियां एवं मग भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने उत्तराखण्ड सचिवालय एवं जिला कारागार परिसर सुद्धोवाला को इ...
Friday, September 27, 2024
Homeउत्तराखण्डजिला अस्पताल में रेफरल की कार्यसंस्कृति होगी समाप्त, नही भटकेंगी नवजात शिशुओं...

जिला अस्पताल में रेफरल की कार्यसंस्कृति होगी समाप्त, नही भटकेंगी नवजात शिशुओं की माताएं

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल कार्यभार ग्रहण करते ही जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के लिए निरंतर कार्य कर रहे, विशेषकर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विषय पर उनकी कड़ी नजर है। जिला चिकित्सालय कम संस्थागत प्रसव की जानकारी का कारण जानने पर बताया गया कि चिकित्सालय में निक्कू वार्ड संचालित न होने के कारण संस्थान में संस्थागत प्रसव में कमी हैं, जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया निक्कू वार्ड संचालित न होेे पाने के कारणों की जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि निक्कू वार्ड संचालन हेतु बाल रोग विशेषज्ञ एवं नर्सिंग स्टॉफ न होने के कारण संचालित नही हो पाया है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को एक सप्ताह के भीतर बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती करने के निर्देश दिए तथा शासन से समन्वय करते हुए नर्सिंग स्टॉफ की नियुक्ति के प्रयास किये जिसके फलस्वरूप स्टाफ की व्यवस्था, 10 नर्स एवं 1 बालरोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी गई। एक सप्ताह के भीतर संचालित हो आएका निक्कू वार्ड। जिलाधिकारी ने निक्कू वार्ड के लिए एक अलग से डेडीकेटेड एम्बूलेंस की भी व्यवस्था कर ली गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments