Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डमंत्री जोशी ने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए

मंत्री जोशी ने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून मल्टी पर्पज हॉल परेड ग्राउण्ड में आयोजित वुशु एसोसिएशन द्वारा आयोजित खेलो इण्डिया वूमन नॉर्थ वुशु प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग। प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।     ज्ञात हो कि आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड समेत आठ राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। महिला वुशू लीग में 450 महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा भारत के वुशु एसोसिएशन ने इसे एक ऐसे गेम के रूप में वर्णित किया है, जो लड़ाई की गतिविधियों के साथ आंतरिक और बाहरी दोनों अभ्यासों पर ध्यान देता है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं को खेलो के प्रति रुचि बढ़ाने एवं खेलो को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया खेल इवेंट का शुभारम्भ किया। जिससे खेलो में महिला खिलाडियों का स्तर बढ़े।    मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज देश में खेल प्रतिभाओं को निखारने तराशने तथा आगे बढ़ाने के लिए बेहद अनुकूल माहौल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा हमारे राज्य में एक से बढ़ कर एक खेल प्रतिभाएं हैं। राज्य की खेल प्रतिभाएं लगभग सभी खेलों में नेशनल तथा इंटरनेशल स्तर पर अपनी प्रतिभा की चमक विखेर रही है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खेलों के प्रोत्साहन के लिए विशेष नीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से बच्चो के अंदर एक अलग उर्जा का संचार होता है। हार और जीत में सिर्फ इच्छा शक्ति का अंतर होता है। ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व सैनिक शमशेर सिंह बिष्ट, अमिताभ शर्मा, कोच अंजना, हिमांशु बंसल, शशिकला बिष्ट, डॉ. मैत्री चतुर्वेदी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments