Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रधानमंत्री की रैली से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं मोदी मैदान में चलाया स्वच्छता...

प्रधानमंत्री की रैली से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं मोदी मैदान में चलाया स्वच्छता अभियान

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा से पूर्व सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओ ने मोदी मैदान के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। पीएम मोदी 2 अप्रैल से उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं। आगामी 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को रुद्रपुर के मोदी मैदान से चुनावी हुंकार भरने जा रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी मैदान के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की।
दो अप्रैल को रुद्रपुर के मोदी मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल में भूमि पूजन किया था। सोमवार को रैली स्थल के आस पास स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। बीजेपी प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चला कर कूड़ा एकत्र किया। इसके साथ साथ कार्यक्रताओं ने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया। लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचने की अपील भी की गई। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान आज बेहद लोकप्रिय हो चुका है। इस अभियान के सार्थक परिणाम सामने आये हैं। लोग स्वच्छता के लिए जागरूक हो रहे हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री के रुद्रपुर आगमन से पूर्व यह अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि रुद्रपुर में आयोजित होने जा रही प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होने जा रही है। इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। साथ ही क्षेत्र के लोग भी प्रधानमंत्री के ओजस्वी विचारों को सुनने के लिए बेताब हैं। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि इस रैली के बाद भाजपा के पक्ष में चल रही लहर आंधी में तब्दील हो जायेगी और प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments