Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeअपराधवंशिका हत्याकांड के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वंशिका हत्याकांड के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: देहरादून में हुई छात्रा वंशिका की हत्या के मामले में आरोपित छात्र आदित्य तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि हरिद्वार की वंशिका सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन से बीफार्म कर रही थी। उसके ही एक सहपाठी आदित्य तोमर ने 20 वर्षीय वंशिका की हत्या कर दी। आदित्य तोमर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है।

आरोपित की वंशिका से सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर कहासुनी हुई थी जिसको लेकर आदित्य उससे रंजिश रखने लगा था। गुरुवार की शाम को वंशिका कुछ सामान खरीदने अपनी सहेली के साथ कॉलेज के बाहर एक जनरल स्टोर पर जा रही थी। इसी दौरान मोटर साइकिल से आदित्य वहां पहुंचा और उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाना चाहा। जब वंशिका ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया तो आदित्य ने जेब से कट्टा निकालकर वंशिका पर फायर कर दिया। गोली वंशिका के सिर में लगी और वह घटना स्थल पर ही गिर गई। इस प्रकरण में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपित ने यह तमंचा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से खरीदा था। इससे पहले आदित्य तोमर के व्यवहार की शिकायत वंशिका ने अपने वरिष्ठ छात्रों से की थी और उन लोगों ने आदित्य से माफी मंगवाई थी जिससे उसकी रंजिश और गहरा गई थी। इसी का बदला लेने के चलते आदित्य ने वंशिका पर गोली चलाई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments