Latest news
मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण ऊर्जा निगम मुख्यालय पर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन सभी पुराणों ने गौ को माता का सम्मान दियाः ग़ोपाल मणि महाराज स्पीकर ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आतीः महेंद्र भट्ट मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
Friday, September 20, 2024
Homeअपराधएसटीएफ ने फरार चल रहे हत्यारे को किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने फरार चल रहे हत्यारे को किया गिरफ्तार

मंदी हिमाचल प्रदेश से किया गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखण्ड एसटीएफ ने हत्या मामले में फरार चल रहे एक ईमामी बदमाश को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड के ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में एसटीएफ टीम ने 04 हत्याओं में शामिल एक कुख्यात हत्यारे को मण्डी,हिमाचल प्रदेश में जाकर दबोच लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना लक्सर क्षेत्र में 06 मई 2021 को खेड़ी खुर्द लक्सर में घटित चौहरे हत्याकांड में शामिल आरोपी याद हुसैन पुत्र ताहिर निवासी  खेड़ी खुर्द लक्सर, हरिद्वार जिसकी गिरप्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है, मौजूदा समय में मण्डी, हिमाचल प्रदेश में छिप कर रह रहा है, इस सूचना के पर एसटीएफ की टीम ने मंडी हिमाचल प्रदेश में दबिश देकर आरोपी याद हुसैन को गिरप्तार कर देर रात थाना लक्सर में दाखिल कराकर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार 06 मई 2021 को ’खेड़ी खुर्द में 4 लोगों’ की हत्या कर दी गयी थी,  जिस संबंध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से आरोपी याद हुसैन लगातार फरार चल रहा था और अलग अलग जगह रह रहा था I जिसके बाद उसे मण्डी हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया ।  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments