Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड में उद्योग की अपार संभावनाएं, हमारे उद्यमी राज्य के ब्रांड एम्बेसडरः...

उत्तराखंड में उद्योग की अपार संभावनाएं, हमारे उद्यमी राज्य के ब्रांड एम्बेसडरः गणेश जोशी

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को जनपद हरिद्वार के लोधीवाला पहुंचकर मामा भांजा ग्रुप की स्थापित नव निर्मित ईकोब्लूम पल्पवेयर (वायो डि ग्रेडेबल टेबलवेयर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट) की नवीन इकाई के शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में लगाए गए स्टोलों का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा इकोब्लूम ब्रोशर का विमोचन भी किया। इकोब्लूम का यह उद्यम माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत संकल्प की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। इसमें कम्पनी के द्वारा पेपर पल्प से निर्मित टेवल वेयर उत्पादो का निर्माण किया जाएगा। पूरी तरह से प्लास्टिक उत्पादों को स्थान ले सकेंगी। पर्यावरण की दृष्टि यह अत्यन्त ही महत्वपूर्ण प्रयास है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्लास्टिक मुक्त भारत की परिकल्पना को यह प्लांट महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा इस प्लांट के माध्यम से क्षेत्र वासियों को लाभ मिलने के साथ ही रोजगार का भी सृजन होगा। उद्योग के लिए उत्तराखंड का वातावरण अनुकूल है और उत्तराखंड में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दशक को उत्तराखंड का दशक कहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारे उद्यमी राज्य के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत हुए 3.56 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार का प्रयास उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के साथ ही एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित करने का संकल्प है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा के अनुरूप वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उत्तराखंड उभर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण मौसम प्रकृति की विविधता आदि को देखते हुए यहां के प्रति लोगों का जबरदस्त आकर्षण है और अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रदेश खास पहचान बनाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नव निर्मित ईकोब्लूम पल्पवेयर की सफलता के लिए मामा भांजा ग्रुप के सदस्यों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अपनी ओर से की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोधीवाला स्थित उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तपोषित मैसर्स हस्त निर्मित कागज उघोग का भी निरीक्षण कर जानकारी भी ली। गौरतलब है कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कार्यक्रम पहुंचना था। लेकिन बरसात के कारण मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सके।
इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष रुड़की, शोभाराम प्रजापति पूर्व विधायक देशराज कर्नवाल, भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल गोयल, सुरेंद्र मित्तल, वरिष्ठ नेता देवेंद्र चावला, मनमोहन भारद्वाज, अतुल कुमार, राजीव शर्मा, संजीव शर्मा, अरविंद शर्मा, अश्वनी शर्मा, घनश्याम कुमार, देवेंद्र चावला, अनुराग शर्मा, शुशील कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments