Latest news
जिले को हर हाल में करना है बाल भिक्षावृत्ति मुक्तः डीएम मुख्यमंत्री ने डोल आश्रम में कल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास के श्री पीठम स्थापना महोत्सव कार्यक्रम... मई के आखिर में जारी हो सकती है त्रिस्तरीय पंचायत अधिसूचना मुख्यमंत्री ने किया निर्माणाधाीन मां पूर्णागिरी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण सीएम धामी ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा मंत्री धन सिंह रावत चमोली में परखेंगे यात्रा व्यवस्थाएं, जिला प्रशासन की लेंगे बैठक केदार सभा ने बीकेटीसी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का ढोल दमाऊं के साथ किया भव्य स्वागत अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से धरातल पर कार्य करें अधिकारीः डीए... बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के भ्रमण के दौरान ऋषिकेश एवं श्रीनगर में भव्य स्वागत मुख्यमंत्री के जनभाव से प्रेरित डीएम ने स्लम एरियास को दुरूस्त करने की कवायद शुरू कर दी

[t4b-ticker]

Tuesday, May 13, 2025
Homeउत्तराखण्डस्थानीय लोगों को यात्रा व्यवस्थाओं से जोड़ने का हो रहा प्रयासः बहुगुणा

स्थानीय लोगों को यात्रा व्यवस्थाओं से जोड़ने का हो रहा प्रयासः बहुगुणा

देहरादून। केदारनाथ यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के दुग्ध विकास एवं पशुपालन मंत्री तथा जनपद रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विकासखंड ऊखीमठ में अधिकारियों, होटल संचालकों, विभिन्न व्यापारी संगठनों एवं आम जनता के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर गहन मंथन किया गया और सभी संबंधित विभागों को जल्द से जल्द तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समय से दुरूस्त किया जाय ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। केदारनाथ धाम में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए यात्रा प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ-सफाई और परिवहन से जुड़ी सभी तैयारियां उच्च स्तर पर होनी चाहिए।
उन्होने कहा कि केदारनाथ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में घोड़े-खच्चर यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को पहुंचाने का कार्य करते हैं। ऐसे में घोड़े-खच्चरों के लिए भी रहने, खाने-पीने और स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को घोड़ों-खच्चरों के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच कर बीमारी के लक्षण पाए जाने पर तुरंत उपचार करने के निर्देश दिए कहा कि केदारनाथ यात्रा से स्थानीय लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है, इसलिए सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को यात्रा व्यवस्थाओं से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर स्थानीय उत्पादों के लिए विशेष स्टॉल लगाकर पर्यटकों को पहाड़ी संस्कृति और स्वाद का अनुभव कराये। इस दौरान जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने यात्रा प्रबंधन की जानकारी को प्रभारी मंत्री के सामने रखी बताया कि केदारनाथ यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने को लेकर सभी विभाग तैयारियों में जुटे है। बताया कि इस वर्ष यात्रा मार्ग को अधिक सुगम बनाने के लिए कई नई व्यवस्थाएँ लागू की जा रही हैं। इसके लिए यात्रा मार्ग पर स्थानीय व्यापारियों को दुकानें आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय और चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था की जा रही है, यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत सहायता मिल सके, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग पर कचरा प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की जाएगी। स्थानीय व्यापारियों सहित क्षेत्रीय निवासियों ने सड़कों में जहां-जहां गड्ढे हैं, उन्हें शीघ्र मरम्मत करने तथा होटल पंजीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाने, घोड़े-खच्चरों की उचित व्यवस्था के लिए पशु चिकित्सकों की नियुक्ति, कूड़ा निस्तारण और शौचालय सुविधाओं व यात्रा पड़ावों पर विभिन्न स्थानों पर फायर ब्रिगेड की तैनाती काने की मांग की। सभी उपस्थित लोगों ने एकमत होकर केदारनाथ में निर्माणाधीन रोपवे परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, प्रशासक जिला पंचायत अमरदेई शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ क़ुब्जा धर्मवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष गुप्तकाशी विशेश्वरी देवी, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौन्डे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी. एस. खाती, उप वन संरक्षक कल्याणी, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, खंड विकास अधिकारी उखीमठ अनुष्का सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments