Latest news
सीएम के निर्देश पर गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डारण अनियमितता पर डीएम का विशेष शक्तियों अन्तर्गत सख्त प्... मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ने वन सेवा प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम खनन मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए खनन सचिव, अगली सुनवाई 15 अपै्रल को मियांवाला का नाम रामजीवाला किए जाने पर सीएम का आभार व्यक्त किया यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने सीएम धामी से की भेंट 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्ययोजना बनाई जाएः मुख्यमंत्री संरक्षित पशु को काटने के आरोप में छह गिरफ्तार मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की श्रमिकों के हितों की सुरक्षा करना उनकी सरकार की प्राथमिकताः सीएम धामी बेकाबू बस अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुसी, कई यात्री घायल

[t4b-ticker]

Friday, April 4, 2025
Homeशिक्षासीबीएसई में 9वीं और 10वीं में जुड़ेंगे दो नए विषय

सीबीएसई में 9वीं और 10वीं में जुड़ेंगे दो नए विषय

देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा नौंवी और 10वीं कक्षा में दो नए विषय जोड़े जायेंगे।जिसमें एक विषय होगा कम्युनिकेटिव संस्कृत और दूसरा विषय कम्युनिकेटिव अंग्रेजी । इन दोनों विषयों के जरिए छात्र-छात्राओं के साथ कम्युनिकेशन आधारित गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत इन दोनों विषय नौंवी कक्षा में सत्र 2022 व 10वीं में सत्र 2023-24 से शुरू किया जाएगा

बता दे कि कुछ साल पहले तक सीबीएसई स्कूलों में कम्युनिकेटिव इंग्लिश और इंग्लिश कोर विषय था। लेकिन इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर करने के बाद कम्युनिकेटिव इंग्लिश को हटा दिया गया था। दूसरा कोई विकल्प न होने के कारण बच्चों को अधिक चैप्टर पढ़ने पड़ते थे। लेकिन अब कम्युनिकेटिव इंग्लिश के तौर पर विकल्प रहने से छात्र इस विषय को चुन सकेंगे। देहरादून : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा नौंवी और 10वीं कक्षा में दो नए विषय जोड़े जायेंगे।जिसमें एक विषय होगा कम्युनिकेटिव संस्कृत और दूसरा विषय कम्युनिकेटिव अंग्रेजी । इन दोनों विषयों के जरिए छात्र-छात्राओं के साथ कम्युनिकेशन आधारित गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत इन दोनों विषय नौंवी कक्षा में सत्र 2022 व 10वीं में सत्र 2023-24 से शुरू किया जाएगा

बता दे कि कुछ साल पहले तक सीबीएसई स्कूलों में कम्युनिकेटिव इंग्लिश और इंग्लिश कोर विषय था। लेकिन इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर करने के बाद कम्युनिकेटिव इंग्लिश को हटा दिया गया था। दूसरा कोई विकल्प न होने के कारण बच्चों को अधिक चैप्टर पढ़ने पड़ते थे। लेकिन अब कम्युनिकेटिव इंग्लिश के तौर पर विकल्प रहने से छात्र इस विषय को चुन सकेंगे।सीबीएसई हल्द्वानी सिटी कॉर्डिनेटर मंजू जोशी ने बताया कि कम्युनिकेटिव इंग्लिश और संस्कृत विषय शुरू किए जाने से छात्र-छात्राओं की भाषाओं पर अच्छी पकड़ रहेगी।

वहीं दूसरी तरफ, संस्कृत के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए सीबीएसई ने कम्युनिकेटिव संस्कृत विषय भी शामिल किया है। इसमें छात्रों को संस्कृत को बोलचाल की भाषा में प्रयोग करने की सीख मिलेगी। बोर्ड ने कहा है कि दोनों विषयों का सिलेबस इस नए सत्र से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments