Latest news
सीएम के निर्देश पर गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डारण अनियमितता पर डीएम का विशेष शक्तियों अन्तर्गत सख्त प्... मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ने वन सेवा प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम खनन मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए खनन सचिव, अगली सुनवाई 15 अपै्रल को मियांवाला का नाम रामजीवाला किए जाने पर सीएम का आभार व्यक्त किया यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने सीएम धामी से की भेंट 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्ययोजना बनाई जाएः मुख्यमंत्री संरक्षित पशु को काटने के आरोप में छह गिरफ्तार मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की श्रमिकों के हितों की सुरक्षा करना उनकी सरकार की प्राथमिकताः सीएम धामी बेकाबू बस अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुसी, कई यात्री घायल

[t4b-ticker]

Friday, April 4, 2025
Homeअपराधचोरी कि चार बाइक समेत दो वहान चोर गिरफ्तार

चोरी कि चार बाइक समेत दो वहान चोर गिरफ्तार

हरिद्वार: नशे का खर्च पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरियों में लिप्त दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चुराये गयी चार बाइक भी बरामद की गयी है।

जानकारी के अनुसार बीती 17 अक्टूबर को विनीत पुत्र गोपाल निवासी झबरेडा द्वारा ईकृएफआईआर के माध्यम से बताया गया था कि उनकी बाइक झबरेडा मार्केट से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरो की तलाश में जुटी पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस ने बीते रोज एक सूचना के बाद दो लोगों को दबोच कर उनके पास से चुरायी गयी चार बाइकें बरामद कर ली गयी है।

पूछताछ में उन्होने अपना नाम अक्षय पुत्र ज्ञानचंद निवासी गंगदासपुर जट थाना देवबंद जिला सहारनपुर व सचिन पुत्र नन्हा निवासी ग्राम कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया। बताया कि वह अपने नशे के खर्चो को पूरा करने के लिये हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से दोपहिया वाहनों को चुराकर उनके मोटर पार्ट्स को औने पौने दामों में बेचते है। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी पहले भी चोरी के आरोपों में जेल की हवा खा चुके है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments