Latest news
मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण ऊर्जा निगम मुख्यालय पर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन सभी पुराणों ने गौ को माता का सम्मान दियाः ग़ोपाल मणि महाराज स्पीकर ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आतीः महेंद्र भट्ट मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषितः लड़कियों ने मारी बाजी

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषितः लड़कियों ने मारी बाजी

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर आए हैं। यानी प्रियांशी रावत ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं की बात करें तो दो छात्र पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों ने 498 नंबर आए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पहला स्थान गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत का आया है। वहीं दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा हैं, जिनके 500 में से 498 अंक आए हैं। शिवम मलेथा की 99.60ः अंक आए हैं। तीसरे नंबर पर गढ़वाल के आयुष रहे हैं। आयुष के 500 में 495 अंक आए हैं। प्रतिशत के हिसाब से आयुष के 99ः अंक आए है। वहीं हाईस्कूल में इस बार कुल 89.14 छात्र पास हुए हैं। इस बार भी लड़िकयों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.54 और लड़कों का 85.59 रहा है।
वहीं उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में दो छात्रों अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों के 498 अंक आए हैं। रुद्रप्रयाग का अंशुल नेगी दूसरे नंबर पर हैं। अशुल नेगी ने 485 नंबर आए हैं। तीसरे नंबर ऋषिकेश हरीश चंद्र बिजलवान के 480 हैं. वहीं उत्तरकाशी के आयुष भी तीसरे नंबर पर हैं। आयुष के भी 480 नंबर आए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments