Latest news
राज्यपाल ने सड़क सुरक्षा को जन-आंदोलन बनाने का किया आह्वान मुख्यमंत्री के आधुनिक उत्तराखंड के संकल्प, को साकार करते जिला प्रशासन के नये-नये प्राजेक्ट डिफेंस प्रोडक्शन हब बनेगा उत्तराखंडः सीएम धामी डीएम के आमंत्रण पर आंदोलनकारियों संग, सौहार्द माहौल में बैठक क्रिकेट टूर्नामेंट के महामुकाबले में एमएनएसएसराय स्कूल ने लहराया जीत का परचम गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले काम’ की नहीं, सिर्फ ‘नाम’ की प्रभारी 1 मई से विभागों में अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करें अधिकारी: मुख्य सचिव यात्रा मार्ग पर सेवा देंगे 43 सौ से अधिक घोड़ा.खच्चर संचालक सीएम ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से की भेंट

[t4b-ticker]

Friday, May 2, 2025
Homeउत्तराखण्डमुख्यमंत्री जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से भेंट की

मुख्यमंत्री जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से भेंट की

देहरादून। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार मां गंगा एवं अन्य समस्त नदियों की निर्मलताए अविरलता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और विशेषज्ञों की संस्तुतियों का पालन करते हुए सतत विकास के लक्ष्य को आगे बढ़ा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 114 मेगावाट की सेला उर्थिंग जलविद्युत परियोजना धौलीगंगा पर पिथौरागढ में है। यह उत्तराखंड राज्य की सीमाओं के भीतर गंगा बेसिन का हिस्सा नहीं है। राज्य में गंगा और उसकी सहायक नदियों के अतिरिक्त अन्य नदी घाटियों पर परियोजनाओं पर प्रतिबंध नहीं है। इसलिए सेला उर्थिंग जल विद्युत परियोजना जो कि गंगा बेसिन का हिस्सा नहीं हैए की स्वीकृति दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से संबंधित अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से कैबिनेट सचिव भारत सरकार की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा दी गई संस्तुतियों और राज्य सरकार के अनुरोध के क्रम में कुल 647 मेगावाट क्षमता की 7 जलविद्युत परियोजनाओं की अनुमति दिये जाने का भी आग्रह किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments