Latest news
नगर निगम में हुए भूमि खरीद घोटाले की जांच शुरू ब्रह्मकमल चौक को जिला प्रशासन ने किया रातोंरात तटस्थ राज्य कर्मचारियों को डीए देने का आदेश जारी 25 मई को खुलेंगे हेमकुंड के कपाट, सेना के जवान तेजी से कर रहे मार्ग से बर्फ हटाने का काम कार खाई में गिरी, रिटायर्ड शिक्षक की मौत, पुत्रवधू गंभीर उत्तराखंड में मॉक ड्रिल की तैयारी, देहरादून में शाम 4 बजे बजेंगे 9 सायरन मुख्यमंत्री ने विभिन्न पदों पर नियुक्त 139 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए टोकन व्यवस्था के जरिए बाबा के दर्शन से श्रद्धालु संतुष्ट स्कूलों में बच्चों को पाठ्यचर्या में श्रीमद् भगवत गीता का अध्ययन भी कराया जाएः मुख्यमंत्री केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों को मिल रहा कारोबार

[t4b-ticker]

Wednesday, May 7, 2025
Homeउत्तराखण्डराज्य कर्मचारियों को डीए देने का आदेश जारी

राज्य कर्मचारियों को डीए देने का आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) देने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डीए में दो प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। बढ़ा हुआ भत्ता एक जनवरी 2025 से लागू होगा । पहली जुलाई से कर्मचारियों व पेशनरों को 53 प्रतिशत की दर से प्रतिमाह महंगाई भत्ता का भुगतान हो रहा था। अपर सचिव वित्त अमिता जोशी के आदेश के मुताबिक अब उन्हें 55 प्रतिशत प्रतिमाह की दर से डीए का भुगतान किया जाएगा।
यह लाभ राज्य सरकार और राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों को मिलेगा। ये आदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों तथा सार्वजनिक उपक्रम आदि के कर्मचारियों पर खुद लागू नहीं होगा। उनके संबंध में उनसे जुड़े विभाग अलग से आदेश जारी करेंगे। कर्मचारियों व पेंशनरों को पहली जनवरी, 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक के पुनरीक्षित मंहगाई भत्ते के अवशेष (एरियर) का भुगतान नकद किया जाएगा। एक मई, 2025 से मंहगाई भत्ते का भुगतान नियमित रूप से वेतन के साथ शामिल कर किया जाएगा, लेकिन अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित कार्मिकों के पेंशन अंशदान तथा उतनी ही धनराशि नियोक्ता के अंश के साथ नई पेंशन योजना से संबंधित खाते में जमा की जाएगी तथा शेष धनराशि नगद भुगतान की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments