Latest news
सरकारी सेवाओं में खाली पदों को भरना सरकार की प्राथमिकताः धामी राष्ट्र निर्माण में कोर विश्वविद्यालय की अहम भूमिकाः राज्यपाल कांग्रेस गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली पार्टीः कल्पना सैनी स्कूलों की स्थिति सुधारने का डीएम देहरादून ने उठाया बीड़ा ग्राम पंचायत गंधारी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई ग्राम चौपाल सीएम ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका सीएम ने जनसमस्याएं सुनीं, निस्तारण के अधिकारियों को दिए निर्देश डीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य एवं सर्वेक्षण कर रहे सामाजिक संगठन, स्वयं सहायता समूह को प्रशासन... राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान में फ्राड करने वाले अस्पतालों पर कसी नकेल जब तक खुदी सड़कें दुरूस्त नहीं करते, तब तक किसी कार्यदायी संस्था को नए खुदान की अनुमति नहींः डीएम
Sunday, September 22, 2024
Homeउत्तराखण्डजौलीग्रांट एयरपोर्ट के अंदर तक पहुंचेगी बस सेवा, सीएम धामी ने पांच...

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अंदर तक पहुंचेगी बस सेवा, सीएम धामी ने पांच इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स ग्राउंड से स्मार्ट सिटी की पांच इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बसें एयरपोर्ट रूट पर संचालित होंगी।

शहर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अंदर तक अब सीधी बस सेवा से भी पहुंच सकेंगे। अब तक निजी वाहन या टैक्सी ही आने-जाने का साधन था। प्रीमियम श्रेणी की पूरी तरह वातानुकूलित इन बसों में न्यूनतम किराया सौ रुपये और अधिकतम किराया दो सौ रुपये होगा। यह इलेक्ट्रिक बसें आईएसबीटी से एयरपोर्ट की पार्किंग और पैसेफिक गोल्फ सहस्रधारा रोड से एयरपोर्ट पार्किंग के बीच सेवाएं देगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए समयसारिणी भी जारी कर दी गई है। आधुनिक सुविधाओं से लैस 26 सीटर बसों में यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे। जिलाधिकारी एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका ने बताया कि एयरपोर्ट रूट पर सफल ट्रायल के बाद स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन गुरुवार से शुरू हो गया है। 

आईएसबीटी से एयरपोर्ट : आईएसबीटी, कारगी चौक, विधानसभा रिस्पना पुल, जोगीवाला, मोहकमपुर, डोईवाला क्रॉसिंग, एयरपोर्ट।  
एयरपोर्ट से पैसेफिक गोल्फ : एयरपोर्ट, डोईवाला क्रॉसिंग, मोहकमपुर, जोगीवाला, विधानसभा रिस्पना पुल, आराघर चौक, लैंसडौन चौक, सर्वे चौक, सहस्रधारा क्रॉसिंग, पैसेफिक गोल्फ सहस्रधारा रोड।

इस प्रकार होगी बसों की टाइमिंग

आईएसबीटी और पेसिफिक गोल्फ से एयरपोर्ट के लिए

आईएसबीटी से सुबह 6 बजे चलेगी 7:20 एयरपोर्ट पहुंचेगी
आईएसबीटी से सुबह 7 बजे चलेगी, 8:20 एयरपोर्ट पहुंचेगी
पैसेफिक गोल्फ से 9.30 बजे, 11.15 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी
पैसेफिक गोल्फ से 10: 45 बजे चलेगी,12.30 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से सुबह 11:15 बजे चलेगी, 12:45 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से दोपहर 1:45 बजे चलेगी, 3:15 बजे एयरपोर्ट
पैसेफिक गोल्फ से अपराह्न 3:25 बजे, 5:10 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से तड़के 3:45 बजे चलेगी, 5:15 बजे एयरपोर्ट

एयरपोर्ट से आईएसबीटी और पेसीफिक गोल्फ के लिए

एयरपोर्ट से सुबह 7:45 बजे, 9:30 बजे पैसेफिक गोल्फ पहुंचेगी  
एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे, 10:45 बजे पैसेफिक गोल्फ पहुंचेगी 
एयरपोर्ट से सुबह 11:30 बजे, 1:00 बजे आईएसबीटी पहुंचेगी 
एयरपोर्ट से दोपहर 12:40 बजे, 2:10 बजे आईएसबीटी पहुंचेगी 
एयरपोर्ट से दोपहर 1:40 बजे, अपराह्न 3:25 बजे पैसेफिक गोल्फ  
एयरपोर्ट से अपराह्न 3:30 बजे, शाम 5:15 बजे पैसेफिक गोल्फ   
एयरपोर्ट से शाम 5:45 चलेगी, 7:30 बजे पैसेफिक गोल्फ पहुंचेगी
एयरपोर्ट से देर शाम 7:00 बजे, 8:30 बजे आईएसबीटी पहुंचेगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments